रांची : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के डीएसपी और इंस्पेक्टर बिना आदेश के ही बाहर चले जा रहे थे. इस बात की जानकारी मिलने पर एसीबी के अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. मामले में एसीबी के अधिकारियों ने बिना आदेश के बाहर जाने से संबंधित आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया है.
एसीबी के अधिकारियों के अनुसार प्राय: ऐसा देखा जा रहा था कि एसीबी रांची और सभी प्रमंडल कार्यालय में पदस्थापित डीएसपी व इंस्पेक्टर जांच, परिवाद और न्यायालय में गवाही देने के लिए जाने के पूर्व अपने सीनियर अधिकारियों को सूचना नहीं दे रहे थे. वे थाना की स्टेशन डायरी में भी इसका उल्लेख नहीं कर रहे थे.
जिसके कारण एसएसपी ने सीनियर अधिकारियों ने मामले में नाराजगी जाहिर की थी. इसलिए अब मामले में यह आदेश जारी किया गया कि रांची सहित सभी प्रमंडलीय कार्यालय में पदस्थापित डीएसपी और इंस्पेक्टर बाहर जाने की स्थिति में अपने सीनियर अधिकारियों को इसकी जानकारी देंगे. सूचना देने के बाद अनुमति प्राप्त कर थाना की स्टेशन डायरी में भी इसका उल्लेख करेंगे. इसके बाद ही कहीं जायेंगे.