रांची : नामकुम प्रखंड के महिलौंग में लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट का काम अब तक शुरू नहीं हो सका है. जबकि पास के अनगड़ा में नवागढ़ सोसो गांव तथा अोरमांझी के आनंदी सहित अन्य जगह की योजनाअों पर काम चल रहा है. इससे महिलौंग के ग्रामीणों में नाराजगी है. ग्रामीणों की मांग पर जन प्रतिनिधियों के समर्थन के बाद इस योजना की स्वीकृति तो मिली, पर अभी इस पर कोई काम नहीं हुआ है.
गौरतलब है कि महिलौंग पंचायत के करीब डेढ़ सौ एकड़ खेत को इस लिफ्ट इरिगेशन का लाभ मिल सकता है. जल संसाधन विभाग के तहत झालको, जो लिफ्ट इरिगेशन का काम करता है, ने एक अगस्त 2018 को ही महिलौंग सहित रांची व विभिन्न जिलों के कुल 30 लिफ्ट इरिगेशन स्कीम के लिए कुल 14.90 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी थी.
इनमें महिलौंग की करीब 72 लाख की योजना भी शामिल हैं. योजना में पाइप के जरिये पानी एक डिस्ट्रिब्यूशन चेंबर में लाकर वहां पतली नालियों की सहायता से खेतों में पहुंचाया जाता है.