रांचीः कौन होगा रांची का मेयर. किसके सिर होगा ताज, इसका फैसला 27 जून को हो जायेगा. सुबह आठ बजे से पंडरा में मतगणना शुरू होगी. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. पर्याप्त पुलिस बल व 14 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है. 15 राउंड की गिनती होगी. सुबह 10 बजे से रुझान मिलना शुरू हो जायेगा. मेयर के लिए 23 जून को मतदान हुआ था.
तीन कमरों में होगी काउंटिंग
पंडरा बाजार समिति में तीन कमरों में काउंटिंग होगी. तीनों कमरों को वार्डवार बांट दिया गया है. हॉल नंबर-एक में वार्ड नंबर 1 से 20, हॉल नंबर-2 में वार्ड 21 से 36 व हॉल नंबर-3 में वार्ड 37 से 55 तक की गिनती की जायेगी. एक हॉल में 20 टेबल लगाये गये हैं. एक टेबल पर तीन मतगणना कर्मी होंगे. प्रत्येक हॉल में एक -एक सहायक निर्वाचन पदाधिकारी रहेंगे.
अफसरों ने लिया जायजा
उपायुक्त विनय कुमार चौबे समेत अन्य अधिकारियों ने गुरुवार को पंडरा में होने वाली मतगणना की तैयारी का जायजा लिया. डीसी के साथ एसडीओ अमित कुमार, डीआरडीए के निदेशक रविशंकर वर्मा, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण प्रकाश के अलावा कई अधिकारी शामिल थे.
पहचान पत्र जारी
मतगणना परिसर में मेयर प्रत्याशियों के काउंटिंग एजेंटों को जिला प्रशासन की ओर से पहचान पत्र जारी किया गया है.