21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : इवीएम व वीवीपैट के बारे में लोगों को मिलेगी जानकारी

रांची : जिले में मतदान प्रतिशत बढ़े इसके लिए प्रशासन अब राशन डीलर के माध्यम से वोटर्स को इवीएम व वीवीपैट के प्रति जागरूक करने की तैयारी कर रहा है. लाभुकों को जागरूक करने के लिए दुकानों में इंफॉर्मेशन पोस्टर लगाया जायेगा. इसके लिए डीसी राय महिमापत रे ने जिला आपूर्ति कार्यालय को निर्देश दिया […]

रांची : जिले में मतदान प्रतिशत बढ़े इसके लिए प्रशासन अब राशन डीलर के माध्यम से वोटर्स को इवीएम व वीवीपैट के प्रति जागरूक करने की तैयारी कर रहा है. लाभुकों को जागरूक करने के लिए दुकानों में इंफॉर्मेशन पोस्टर लगाया जायेगा.
इसके लिए डीसी राय महिमापत रे ने जिला आपूर्ति कार्यालय को निर्देश दिया है. इसके बाद डीएसओ नरेंद्र गुप्ता ने रांची नगर निगम सहित जिले के सभी प्रखंडों के राशन डीलरों की दुकानों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर लगाने के लिए प्रभारी को नियुक्त कर दिया है. ज्ञात हो कि रांची जिला में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र को मिला कर 2200 राशन डीलर हैं. जहां से 4.60 लाख परिवार हर महीने अनाज का उठाव करते हैं. इसलिए राशन डीलरों को भी जागरूकता अभियान में जोड़ा जा रहा है.
लोस चुनाव को लेकर समेति गठित: लोकसभा चुनाव को लेकर रांची जिला में मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति का गठन कर दिया गया है. कमेटी में छह सदस्यों को शामिल किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अध्यक्ष व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सदस्य सचिव होंगे. इसके अलावा चार सदस्य इस कमेटी में शामिल होंगे. चुनाव के दौरान प्रचार पर इस कमेटी द्वारा नजर रखी जायेगी. वहीं, विज्ञापन व पेड न्यूज की निगरानी भी की जायेगी.
आठ अफसरों की सेवा निर्वाचन विभाग को : कार्मिक, प्रशासनिक सुधार व राजभाषा विभाग ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के आठ अफसरों की सेवा मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग को सौंपी है. इनकी सेवा अवर निर्वाचन पदाधिकारी के लिए दी गयी है.
चुनाव आयोग के साथ उपायुक्तों की बैठक आज से : लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग के साथ सभी उपायुक्तों की दो दिवसीय बैठक छह फरवरी से एटीआइ में होगी. जिसमें झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बीएल ख्यांगते समेत कई एक्सपर्ट भी रहेंगे. उपायुक्तों को इवीएम और वीवीपैट के साथ-साथ चुनाव अचार संहिता बाबत भी बताया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें