24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : लालू प्रसाद के शुगर लेवल में हो रहा है उतार चढ़ाव, जयप्रकाश पहुंचे मिलने कहा, तानाशाही सरकार ने डाला जेल में

रांची : बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा है कि देश की वर्तमान स्थिति खतरनाक हो गयी है. गरीबों की आन-बान-शान लालू प्रसाद को जिस तरह तानाशाही सरकार ने जेल में डाला है, उसका जबाव जनता अानेवाले चुनाव में देगी. देश का आम आदमी, नौजवान, किसान व संविधान सब खतरे में है. वह शनिवार […]

रांची : बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा है कि देश की वर्तमान स्थिति खतरनाक हो गयी है. गरीबों की आन-बान-शान लालू प्रसाद को जिस तरह तानाशाही सरकार ने जेल में डाला है, उसका जबाव जनता अानेवाले चुनाव में देगी. देश का आम आदमी, नौजवान, किसान व संविधान सब खतरे में है. वह शनिवार को चारा घाटोला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद पत्रकारों के सवाल का जबाव दे रहे थे.
उन्‍होंने कहा कि बजट सिर्फ कोरा वादा है, जिससे किसी का भला नहीं होनेवाला है. शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती में हुए लाठीचार्ज पर कहा कि यह सरकार की मनमानी है. पुलिस का इस्‍तेमाल लोगों को डराने के लिए किया जा रहा है. उपेंद्र कुशवाहा की पुलिस द्वारा पिटाई करने को उन्होंने बर्बरतापूर्ण कार्रवाई बताया.
झारखंड में महागठबंधन की सीटों पर फैसला जल्द : आरपीएन सिंह : कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासचिव व झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने लालू प्रसाद से मिलने के बाद कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सीटों पर जल्‍द ही फैसला ले लिया जायेगा. उन्‍होंने कहा कि सभी घटक दलों की सहमति से लोकसभा चुनाव लड़ा जायेगा.
आजसू पार्टी के अध्‍यक्ष सुदेश महतो से मुलाकात पर कहा कि पहले वे सरकार से अलग हों, उसके बाद ही कोई बातचीत होगी. लेखक गौतम मेहरा ने भी लालू प्रसाद से मुलाकात की. इधर, प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी व मध्‍य प्रदेश के मंत्री उमंग सिंघार लालू प्रसाद यादव से मिलने से वंचित रह गये. जेल चार्ट में उनका नाम दर्ज नहीं होने के कारण उन्हें मिलने से रोक दिया गया.
रांची : लालू प्रसाद के शुगर लेवल में हो रहा है उतार चढ़ाव
रांची : लालू प्रसाद के शुगर लेवल में फिर से उतार-चढ़ाव शुरू हो गया है. इलाज कर रहे डॉ डीके झा ने बताया कि चार-पांच दिनों से लालू प्रसाद का सिसटोलिक बीपी (ऊपर वाला मापक) बढ़ा हुआ मिल रहा है.
यह अच्छी बात नहीं है.हालांकि दवाएं बढ़ा दी गयी हैं. एक सप्ताह में बीपी नियंत्रित होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि क्रोनिक डायबिटीज में बीपी में उतार चढ़ाव होता है. लालू प्रसाद को चक्कर आने के सवाल पर कहा कि तीन दिन पहले चक्कर आया था, लेकिन यूनिट इंचार्ज व प्रोफेसर डॉ उमेश प्रसाद की तत्परता से सब ठीक हो गया.
चक्कर क्याें आया इस पर भी समीक्षा की जा रही है. पेरी आर्थोराइटिस पर कहा कि यह तुरंत ठीक होनेवाली बीमारी नहीं है. इसके लिए वह व्यायाम कर रहे हैं. डायथार्मी से गर्म सेंक देना था, लेकिन मशीन खराब होने से इलाज संभव नहीं हो पा रहा है. लालू प्रसाद को अभी भी शाकाहारी खाना ही लेना है. नॉनवेज में झींगा मछली की अनुमति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें