28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : खाली पड़ी व अतिक्रमित जमीन पर वेंडर मार्केट बनायेगा नगर निगम

रांची : राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से रांची नगर निगम सड़क किनारे दुकान लगाने वाले फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करेगा. इसके लिए शहर में खाली पड़ी जमीन का सर्वे कराया जायेगा. साथ ही वैसे सरकारी भूखंड, जहां किसी तरह का अतिक्रमण है, उसे चिह्नित किया जायेगा. चिह्नित जमीन को […]

रांची : राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से रांची नगर निगम सड़क किनारे दुकान लगाने वाले फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करेगा. इसके लिए शहर में खाली पड़ी जमीन का सर्वे कराया जायेगा.
साथ ही वैसे सरकारी भूखंड, जहां किसी तरह का अतिक्रमण है, उसे चिह्नित किया जायेगा. चिह्नित जमीन को खाली करवा कर वहां फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेंडर मार्केट का निर्माण किया जायेगा. उक्त बातें मेयर आशा लकड़ा ने मंगलवार को निगम बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही. मेयर ने कहा कि जयपाल सिंह स्टेडियम में नगर निगम द्वारा अटल स्मृति वेंडर मार्केट का निर्माण किया गया है.
11 फरवरी तक इस मार्केट की सभी दुकानों का आवंटन फुटपाथ दुकानदारों को कर दिया जायेगा. बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनोज कुमार, अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद सहित वार्ड पार्षद उपस्थित थे.
वेंडर मार्केट की दुकानों का िकराया कम िकया जायेगा
अटल स्मृति वेंडर मार्केट के दूसरे और तीसरे तल में बनी दुकानों का आवंटन बोली के आधार पर होगा. वर्तमान में इन दुकानों के लिए एसडीओ द्वारा 90 रुपये प्रति वर्गफीट का बेस रेट प्रतिमाह के लिए तय किया गया है. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इन दुकानों में 33 प्रतिशत दुकानों का बंटवारा आरक्षण रोस्टर के तहत होगा. आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए जिन दुकानों का आवंटन होगा, उनके लिए 30 रुपये प्रति वर्गफीट की दर से किराया लिया जायेगा.
53 वार्डों में होगा सड़क-नाली का निर्माण, प्रस्ताव को मिली मंजूरी
बैठक में पार्षद मद व नागरिक सुविधा मद से शहर में सड़कों और नालियों के निर्माण के प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. इसके अलावा सफाई कार्य में लगे सफाई वाहन के लिए हर जोन में पेट्रोल पंप वालों से तेल भराने का निर्णय लिया गया.
मेयर ने पार्षदों को कहा ‘थेथर’
बैठक में लेखा पदाधिकारी को सेवा विस्तार किये जाने को लेकर पार्षद व मेयर आमने-सामने आ गये. पार्षदों ने मेयर से कहा कि आपके ही निर्देश पर नगर निगम में सेवा विस्तार देने पर रोक लगायी गयी है.
अब आप फिर से लेखा पदाधिकारी को विस्तार देने पर अड़ी हुई हैं. इस पर मेयर ने पार्षदों से कहा : आप लोग थेथर जैसा बात न करें. पार्षदों ने इसका विरोध किया. बात को वापस लेने की मांग रखी. लेकिन, कुछ रास्ता नहीं निकलने पर कई पार्षद बैठक से ही बाहर निकल गये.
वार्ड 39 के पार्षद ने रखी धुर्वा क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग
बैठक में वार्ड 39 के पार्षद वेदप्रकाश सिंह ने मांग रखी कि धुर्वा बस स्टैंड के आसपास की सड़कों में स्ट्रीट लाइट नहीं होने से शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है. इसलिए इन क्षेत्राें में जल्द से जल्द एलइडी लाइट लगायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें