रांची: कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तैयारी में अपनी पूरी ताकत झोंकेगी. मंगलवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआइ और सेवा दल के नेताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत और विधायक दल के नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह भी मौजूद थे.
संवाद कार्यक्रम में अग्रणी संगठन के नेताओं ने अपने सुझाव के साथ-साथ पीड़ा भी सुनायी. विधानसभा चुनाव की तैयारी से लेकर संगठन को दुरुस्त करने के लिए उपाय सुझाये गये. अग्रणी संगठन के नेताओं ने अपनी हिस्सेदारी भी मांगी. महिला कांग्रेस ने टिकट बंटवारे में 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग उठायी, तो यूथ कांग्रेस ने भी राजनीति में अपनी भागीदारी पर सवाल किये. एनएसयूआइ ने सरकार के मंत्रियों का सहयोग नहीं मिलने की बात कही. पार्टी नेताओं के साथ विचार मंथन पर गंठबंधन पर भी सवाल उठे. कई नेताओं का कहना था कि कांग्रेस अपने बूते विस चुनाव लड़े. श्री प्रसाद ने सभी नेताओं से पार्टी के भावी कार्यक्रम में पूरी ताकत से जुटने को कहा.
सरकार पर सोनिया फैसला लेंगी : बीके हरि
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने कहा है कि सरकार का मामला संवेदनशील है. सरकार और गंठबंधन पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी फैसला लेंगी. चिंतन शिविर और अग्रणी संगठनों के साथ संवाद कार्यक्रम से मिले फीड बैक से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया जायेगा. मुख्यमंत्री से बातचीत के मुद्दे पर प्रभारी ने कहा कि हम सरकार को कोई अल्टीमेट या टास्क नहीं दे रहे हैं. कोई टारगेट देने जैसी बात नहीं है. सरकार के कार्यक्रम को लेकर रोड मैप और एक्शन प्लान पर बात हो रही है. सरकार बेहतर काम कर रही है. समर्थन वापसी जैसी कोई बात नहीं है.
संवादहीनता दूर होगी : सुखदेव
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के साथ बातचीत कर संवादहीनता की स्थिति दूर करने का प्रयास किया गया है. बेहतर समन्वय और कार्य योजना के साथ काम हो, इस पर बातचीत हुई.
एनएसयूआइ मुख्य संगठन के साथ समन्वय स्थापित कर काम करेगा. छात्रों के साथ कांग्रेस का रिश्ता कायम किया जायेगा. छात्र घोषणा पत्र तैयार करने के लिए भी काम किया जायेगा. विश्वविद्यालय और कॉलेज स्तर पर सेमिनार किये जायेंगे
शाहबाज, एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष