इटकी : इटकी मोड़ स्थित सोहराई जतरा स्थल में शुक्रवार को शक्तिखूंट निर्माण कार्य का शिलान्यास पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय व रांची विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ दिवाकर मिंज ने संयुक्त रूप से किया. यहां पर जनसहयोग से भव्य शक्तिखूंट का निर्माण कराया जायेगा. मौके पर उपस्थित केंद्रीय जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने शक्तिखूंट की महत्ता की जानकारी दी.
रांची विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ मिंज ने कहा कि शक्तिखूंट आदिवासियों के लिए पूजनीय है. मौके पर 22 पड़हा, 21 पड़हा,12 पड़हा व सात पड़हा, इटकी से संबंधित गावों के आदिवासी समाज के सदस्य, प्रो डेलोमयी हांसदा, दर्शना गोपा मिंज, एतवा पाहन, अंथोनी लकड़ा, झरिया कुजूर, चरवा उरांव, राज कुमार तिर्की, बाबू बसिरुद्दीन, बसंत शाही आदि मौजूद थे.