Advertisement
रांची : सुबह छह से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों की नो एंट्री
रांची : मोरहाबादी मैदान में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित होगा. इसके मद्देनजर राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किये गये हैं. राजधानी में शहरी क्षेत्र में सुबह छह बजे से लेकर रात के 10 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. इसके लिए विभिन्न स्थानों पर ड्रॉपगेट भी […]
रांची : मोरहाबादी मैदान में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित होगा. इसके मद्देनजर राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किये गये हैं. राजधानी में शहरी क्षेत्र में सुबह छह बजे से लेकर रात के 10 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. इसके लिए विभिन्न स्थानों पर ड्रॉपगेट भी बनाये गये हैं. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर वाहनों के रूट भी डायवर्ट किये गये हैं. सभी थानेदारों को अपने- अपने क्षेत्र में गश्ती पर रहने को कहा गया है.
कहां तक आ सकेंगे बड़े वाहन
कांके से रांची वाया बोड़ेया- बोड़ेया
चाईबासा और खूंटी से रांची- बिरसा चौक
गुमला और सिमडेगा से रांची- कटहल मोड़
पलामू और लोहरदगा से रांची- पंडरा
जमशेदपुर से रांची- दुर्गा सोरेन चौक
कांके और पतरातू से रांची- चांदनी चौक.
डायवर्ट किये जायेंगे ये रूट
बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए बंद रहेगा
बूटी मोड़ से छोटे वाहन बरियातू व करमटोली होते हुए जेल चौक और वहां से आगे जा सकेंगे
करमटोली चौक से डीसी आवास की ओर सफेद, पीला और नारंगी पास युक्त वाहन के अलावा अन्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा
टैगोर हिल रोड रोड से छोटे वाहनों का परिचालन करमटोली चौक और वहां से जेल चौक और बूटी मोड़ की ओर होगा
कांके रोड से शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा हॉटलिप्स चौक से एटीआइ मोड़ की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. केवल पासयुक्त वाहन जा सकेंगे.
किन-किन विभागों की होंगी झांकियां
मुख्यमंत्री लघु एवं कुटिर उद्यम विकास बोर्ड : ग्रामीण स्तर पर कलस्टर डेवलपमेंट एप्रोच के माध्यम से प्राकृतिक वन संपदा के बारे में जानकारी दी जायेगी.
स्वास्थ्य विभाग : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सुविधाओं के बारे में.
स्कूली शिक्षा : शिक्षा में हो रहे बदलाव की जानकारी दी जायेगी. इसमें यह बताया जायेगा कि कैसे डिजीटल की ओर कदम बढ़ा रहे हैं.
जिला समाज कल्याण : सक्षम कन्या समृद्ध योजना के बारे में जानकारी दी जायेगी.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग : राज्य के ‘खुले में शौच से मुक्त होने’ की झांकी प्रस्तुत की जायेगी.
एमिटी विवि : झांकी के माध्यम से सभी विधानसभा क्षेत्रों के आधार पर वहां के प्रमुख वर्गों की मतदान प्रक्रिया में सशक्त भागीदारी को दर्शायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement