Advertisement
रांची : आपकी बाइक या स्कूटी के साइलेंसर ने मचाया शोर, तो रद्द हो जायेगा लाइसेंस
अजय दयाल मोडिफाइड बाइक से स्टंट करनेवालों के खिलाफ कसेगा शिकंजा रांची : राजधानी की सड़कों पर तेज आवाज वाले मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर बाइक/स्कूटी चलाते बाइकर्स आसानी से दिख जाते हैं. अक्सर भीड़ भरी सड़क बाइकर्स तेज आवाज करती बाइक/स्कूटी को आड़ा-तिरछा करते हुए गुजरते हैं, तो आसपास मौजूद लोग डर जाते हैं. इससे हादसे […]
अजय दयाल
मोडिफाइड बाइक से स्टंट करनेवालों के खिलाफ कसेगा शिकंजा
रांची : राजधानी की सड़कों पर तेज आवाज वाले मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर बाइक/स्कूटी चलाते बाइकर्स आसानी से दिख जाते हैं. अक्सर भीड़ भरी सड़क बाइकर्स तेज आवाज करती बाइक/स्कूटी को आड़ा-तिरछा करते हुए गुजरते हैं, तो आसपास मौजूद लोग डर जाते हैं. इससे हादसे का खतरा भी रहता है. राजधानी की यातायात पुलिस ने ऐसे युवकों पर लगाम कसने तैयार कर ली है. जल्द ही मोडीफाइड साइलेंसर वाली बाइक चलानेवालों की धर पकड़ शुरू हो जायेगी.
ऐसे लोगों के खिलाफ एमवी एक्ट की धारा-184 के तहत कार्रवाई का प्रावधान है. इसके तहत मोडिफाइड साइलेंशर वाली बाइक/स्कूटी चलानेवाले या स्टंट करनेवाले अगर पहली बार पकड़े गये, तो उन पर 300 रुपये जुर्माना लगाया जायेगा. दूसरी बार पकड़े गये, तो 500 रुपये जुर्माना लगेगा. तीसरी बार पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जायेगी. अगर इसके बाद भी नहीं माने, तो तीन महीने तक जेल का भी प्रावधान है.
रहती है दुर्घटना की आशंका : ट्रैफिक पुलिस का मनाना है कि मोडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक/स्कूटी चलाने और रोड पर ही स्टंट करनेवाला चालक तो अपनी बाइक पर नियंत्रण रखता है. लेकिन, अगल-बगल चलनेवाले बाइक चालक तेज आवाज के कारण अपना नियंत्रण खो देते हैं, जिससे दुर्घटना होती है. बाइकर्स का यह स्टंट उनके लिए जान का खतरा तो बनता ही है, कई बार उनके कारण दूसरे वाहन चालक भी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं, जिसमें उनकी जान तक चली जाती है.
कौन सी बाइक होती मोडिफाइ
बाइकर्स मुख्य रूप से हाइस्पीड वाली पल्सर, यामहा आर-115, आरएक्स-100, अपाचे बाइक को मोडीफाइ कराते हैं. इनमें मुख्य रूप से 180 सीसी, 220 सीसी और 250 सीसी वाले बाइक शामिल हाेते हैं, जिनका पिकअप काफी ज्यादा होता है. कुछ युवक तो स्कूटी को भी मॉडीफाइ कर उसमे लंबा साइलेंशर लगा कर स्टंट करते हैं.
कहां-कहां करते हैं स्टंट
शहर की सड़कों के अलावा मोरहाबादी, खेलगांव, सेटलाइट चौक से पहले हरमू बाइपास, पतरातू घाटी में बाइकर्स स्टंट करते हैं. कई बार दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं और अपनी जान तक गंवा देते हैं. स्टंट करने वाले बाइकर्स मुख्य रूप 18 से 25 वर्ष के युवा होते हैं.
राजधानी में कहां-कहां मोडीफाइ होती है बाइक
रांची के कर्बला चौक, थड़पखना, हिंदपीड़ी, बहूबाजार, चुटिया, रतन टॉकिज के आगे मेन रोड में, बरियातू के कुछ स्थानों पर बाइक और उनके साइलेंसर मॉडीफाइ किये जाते हैं. कई बाइकर्स तो पूरी बाइक को ही मॉडीफाइ करा देते हैं, जिससे यह पता नहीं चल पाता है कि वह किस कंपनी की बाइक है. एक बाइक मिस्त्री ने बताया कि साइलेंसर मॉडीफाइ करानेवाले मुंह मांगी रकम देते हैं. कुछ युवा तो कबाड़ी की दुकान से साइलेंसर लाते हैं, जिसे मॉडीफाइ कर दिया जाता है.
मोडीफाइड साइलेंसर लगाकर स्टंट करनेवालों के खिलाफ जल्द ही अभियान चलाया जायेगा. स्टंट करने वाले युवाआें के माता-पिता काे भी समझाया जायेगा.
अजीत पीटर डुंगडुंग, ट्रैफिक एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement