Advertisement
रांची : तीन दिन में 1.3 लाख किलो दही और 22.5 लाख लीटर दूध बिका
रांची : मकर संक्रांति को लेकर सुधा, मेधा और ऑसम डेयरी ने रांची समेत पूरे झारखंड में दही और दूध की जबरदस्त बिक्री की है. तीन दिनों (11 से 13 जनवरी) में विभिन्न डेयरियों के माध्यम से पूरे झारखंड में 22.5 लाख लीटर दूध और 1,30,000 किलो दही की बिक्री हो चुकी है. अकेले, सुधा […]
रांची : मकर संक्रांति को लेकर सुधा, मेधा और ऑसम डेयरी ने रांची समेत पूरे झारखंड में दही और दूध की जबरदस्त बिक्री की है. तीन दिनों (11 से 13 जनवरी) में विभिन्न डेयरियों के माध्यम से पूरे झारखंड में 22.5 लाख लीटर दूध और 1,30,000 किलो दही की बिक्री हो चुकी है. अकेले, सुधा ने ही झारखंड में लगभग 13.5 लाख लीटर दूध और 65,000 किलो दही की बिक्री की है.
रांची डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंधक मो मजीदउद्दीन ने बताया कि रांची डेयरी प्रोजेक्ट ने ही अकेले 4,92,000 लीटर दूध और 24,500 किलो दही की बिक्री कर डाली है. जबकि, 2018 में इसी अवधि में 4,72,000 लीटर दूध और 21,500 किलो दही की बिक्री की थी.
मेधा डेयरी के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड अमृतेश कुमार ने कहा कि तीन दिनों में मेधा ने लगभग चार लाख लीटर दूध और लगभग 25,000 किलो दही की बिक्री की है. ऑसम के को-फाउंडर एवं डायरेक्टर हर्ष ठक्कर ने कहा कि तीन दिनों में झारखंड में लगभग पांच लाख लीटर दूध और 40,000 किलो दही बिक गये हैं.
पाउच में भी दही का पैक
विभिन्न डेयरियां इस बार पाउच में दही बेच रही हैं. सुधा की ओर से दही का 400 ग्राम का पाउच बाजार में उतारा गया है, जिसकी कीमत 25 रुपये है. वहीं, ऑसम की ओर से एक किलो पाउच वाला दही 50 रुपये और मेधा डेयरी का एक किलो पाउच दही 45 रुपये में बिक रहा है. हालांकि, इसकी कीमत 50 रुपये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement