Advertisement
पिठोरिया : खड़े ट्रक में सवारी गाड़ी ने मारी टक्कर, ट्रक चालक की मौत, गुस्सायो लोगों ने किया चार घंटे सड़क जाम
पिठोरिया : पिठोरिया-रांची मुख्य पथ पर कुम्हार टोली के समीप सवारी गाड़ी (जेएच 02एभी-8528) की चपेट में आने से ट्रक चालक राजू महतो (38 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह पिठोरिया का ही रहनेवाला था. जानकारी के अनुसार राजू महतो रूही रोड लाइंस के ट्रक (जेएच 01जी–8172) में जन वितरण प्रणाली का […]
पिठोरिया : पिठोरिया-रांची मुख्य पथ पर कुम्हार टोली के समीप सवारी गाड़ी (जेएच 02एभी-8528) की चपेट में आने से ट्रक चालक राजू महतो (38 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
वह पिठोरिया का ही रहनेवाला था. जानकारी के अनुसार राजू महतो रूही रोड लाइंस के ट्रक (जेएच 01जी–8172) में जन वितरण प्रणाली का चावल लेकर कांके से पिठोरिया आ रहा था.
कुम्हार टोली के पास उसकी ट्रक खराब हो गयी. वह नीचे उतर कर ट्रक में खराबी ढूंढने लगा. इसी दौरान रांची की ओर से मजदूरों को लेकर तेज रफ्तार में आ रही सवारी गाड़ी ने राजू महतो के ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
इस टक्कर से ट्रक पर लदी एक चावल की बोरी राजू के सिर पर गिर पड़ी. वहीं सवारी गाड़ी ने भी उसे चपेट में ले लिया. जिससे राजू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये लोगों ने पिठोरिया चौक को जाम कर दिया. रात करीब 10.45 बजे विधायक जेसी राम व इंस्पेक्टर अनिल द्विवेदी के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement