Advertisement
रांची : प्लास्टिक की जगह स्टील के डस्टबिन लगेंगे शहर में
रांची : राजधानी की सड़कों और गली-मोहल्ले में रांची नगर निगम अब स्टील के डस्टबिन लगायेगा. ये प्लास्टिक के डस्टबिन से सस्ते और मजबूत होंगे. ये डस्टबिन लगाने के लिए शहर के 38 व्यावसायिक क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है. इस डस्टबिन को रांची नगर निगम के सिटी मैनेजर संदीप कुमार ने डिजाइन किया है. […]
रांची : राजधानी की सड़कों और गली-मोहल्ले में रांची नगर निगम अब स्टील के डस्टबिन लगायेगा. ये प्लास्टिक के डस्टबिन से सस्ते और मजबूत होंगे. ये डस्टबिन लगाने के लिए शहर के 38 व्यावसायिक क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है.
इस डस्टबिन को रांची नगर निगम के सिटी मैनेजर संदीप कुमार ने डिजाइन किया है. डस्टबिन को कांक्रीट का प्लेटफार्म बनाकर नट-बोल्ट से कसा जायेगा, ताकि कचरा निकालने में दिक्कत न हो. एेसी व्यवस्था की जायेगी कि कोई इसे चुरा भी नहीं पायेगा.
कचरा निकालने के लिए डस्टबिन के नीचले हिस्से में एक ढक्कन लगाया जायेगा, जिसे खिसका कर सफाईकर्मी आसानी से कचरा निकाल लेगा. डस्टबिन के ऊपर एक ढक्कन होगा, जो बीच में रॉड से जुड़ा होगा.
170 लीटर होगी क्षमता
वर्तमान में शहर में लगे प्लास्टिक माउंटेड डस्टबिन की क्षमता 120 लीटर और कीमत 15,700 के करीब है. वहीं, स्टील के डस्टबिन की क्षमता 170 लीटर की होगी, जबकि इसकी कीमत 14 हजार के करीब होगी. एक जगह दो डस्टबिन लगाये जायेंगे, ताकि गिला व सूखा कचरा अलग-अलग डाला जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement