Advertisement
रांची : मांग पत्र सौंपा, ग्रोटो हटाने की मांग की
रांची : सरना समिति गुमला के अध्यक्ष हांदु भगत, जनजाति सुरक्षा मंच के संयोजक संदीप उरांव, झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति धुर्वा के अध्यक्ष मेघा उरांव, केंद्रीय युवा सरना विकास समिति झारखंड के अध्यक्ष सोमा उरांव ने गुमला के डीसी को मांग पत्र सौंपा है. इसमें चैनपुर के मौजा टिन टांगर पतराटोली के सरना स्थल […]
रांची : सरना समिति गुमला के अध्यक्ष हांदु भगत, जनजाति सुरक्षा मंच के संयोजक संदीप उरांव, झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति धुर्वा के अध्यक्ष मेघा उरांव, केंद्रीय युवा सरना विकास समिति झारखंड के अध्यक्ष सोमा उरांव ने गुमला के डीसी को मांग पत्र सौंपा है.
इसमें चैनपुर के मौजा टिन टांगर पतराटोली के सरना स्थल पर बने ग्रोटो हटाने व घेराबंदी की मांग की गयी है़ मांग पत्र में कहा गया है कि वहां खाता संख्या 104, प्लाट संख्या 340, रकबा 2़ 56 एकड़ में स्थित सरना स्थल पर ग्रोटो का निर्माण कराया गया है़ चार सखुआ पेड़ भी काटे गये हैं.
ईसाई समुदाय के लोग सरना धर्मावलंबियों की पूजा-अर्चना में बाधा डालते हैं. बैगा-पाहनों को बंधक बनाकर आर्थिक दंड भी लिया गया है़ इसके विरोध में 24 नवंबर को इन सरना संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र व स्थल का निरीक्षण किया था. बैगा-पाहनों व ग्रामीणों के साथ बैठक की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement