19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : इडी ने जेल प्रशासन को लिखा पत्र, रिम्स में वीसी से लालू की पेशी सुनिश्चित करें

मनी लाउंड्रिंग के मामले में कोर्ट में 20 दिसंबर को लालू की होनी है पेशी रांची : मनी लाउंड्रिंग के आरोप में पटियाला स्थित कोर्ट में लालू प्रसाद की पेशी के लिए रिम्स में वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) दिल्ली ने जेल प्रशासन को पत्र लिख कर […]

मनी लाउंड्रिंग के मामले में कोर्ट में 20 दिसंबर को लालू की होनी है पेशी
रांची : मनी लाउंड्रिंग के आरोप में पटियाला स्थित कोर्ट में लालू प्रसाद की पेशी के लिए रिम्स में वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) दिल्ली ने जेल प्रशासन को पत्र लिख कर इसकी व्यवस्था करने का अनुरोध किया है. रिम्स में वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था कर लालू प्रसाद की पेशी सुनिश्चित कराने के लिए इडी के अधिकारी गृह विभाग के वरीय अधिकारियों से संपर्क बनाये हुए हैं.
पटियाला स्थित प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग कोर्ट ने लालू प्रसाद की पेशी सुनिश्चित करने का आदेश दिया था. विशेष न्यायाधीश अजय भारद्वाज ने पेशी के लिए 20 दिसंबर की तिथि तय की है. न्यायालय के इस आदेश के मद्देनजर इडी दिल्ली ने जेल प्रशासन को लिखे पत्र में यह कहा है कि न्यायालय के आदेश के आलोक में जेल प्रशासन द्वारा यह सूचित किया गया था कि लालू प्रसाद बीमार हैं. इलाज के लिए उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है. इसलिए जब तक डॉक्टरों द्वारा उन्हें वापस जेल नहीं भेजा जायेगा, तब तक उनकी पेशी मुश्किल है.
क्योंकि रिम्स में वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था नहीं है. जेल प्रशासन की ओर से दी गयी इस सूचना के बाद न्यायालयने यह निर्देश दिया है कि अभियुक्त लालू प्रसाद के स्वास्थ्य कारणों से जेल वापस नहीं आने की स्थिति में रिम्स में ही वीडियो कांफ्रेंसिंग कर उनकी पेशी सुनिश्चित की जाये. रिम्स में वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था करने में एनआइसी और जेल प्रशासन को मदद करने का निर्देश दिया गया है.
इडी ने जेल प्रशासन से यह भी कहा है कि अगर पेशी की तिथि तक लालू प्रसाद के स्वास्थ्य में सुधार हो जाता है और उन्हें वापस जेल भेज दिया जाता है, तो इसकी सूचना भी निदेशालय को दी जाये. उल्लेखनीय है कि मेसर्स लारा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर मामले में कुल अभियुक्तों की संख्या 16 है. सभी अभियुक्त न्यायालय में उपस्थित हो रहे हैं. हालांकि कतिपय कारणों से लालू प्रसाद उपस्थित नहीं हो पाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें