रांची: पिछले पांच माह में झारखंड की पांच परियोजनाओं को भारत सरकार का वन और पर्यावरण मंत्रलय ने पर्यावरण की स्वीकृति दी हैं. करीब 20 मिलियन टन प्रति वर्ष कोयला उत्पादन को स्वीकृति दी गयी है. इसमें सीसीएल की दो तथा टाटा स्टील की तीन परियोजनाओं की स्वीकृति मिली है.
सीसीएल के पिपरवार ओपेन कास्ट के विस्तार परियोजना को सरकार की स्वीकृति मिली है. इससे हर साल करीब 14.50 मिलियन टन कोयला निकलने की उम्मीद है. ज्ञात हो कि 2006 से सीसीएल के इस विस्तारित परियोजना के पर्यावरण स्वीकृति का आवेदन पड़ा था.
1120 हेक्टेयर जमीन के लिए स्वीकृति : सरकार ने सीसीएल के पिपरवार ओसीपी के लिए 1120 हेक्टेयर जमीन के उपयोग की अनुमति दी है. इसमें 163 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि, 186 हेक्टेयर वन भूमि, 490 हेक्टेयर बंजर और 279 हेक्टेयर के करीब अन्य प्रकृति की भूमि हैं. तैयार प्लान के अनुसार सीसीएल को करीब 550 हेक्टेयर भूमि पर पौधरोपण और 372 हेक्टेयर का औद्योगिक उपयोग करना है. सात हेक्टेयर में रोड होगा. जबकि 38.55 हेक्टेयर भूमि के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करने का जिक्र प्रस्ताव में है.