27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : गूगल और एफएम से लोगों को मिलेगी जाम और वैकल्पिक रूट की जानकारी

हाइटेक होगी राजधानी की ट्रैफिक पुलिस रांची : शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए राजधानी की ट्रैफिक पुलिस खुद को हाइटेक बना रही है. इसके तहत ट्रैफिक पुलिस अपनी संचार व्यवस्था को गूगल से कनेक्ट करने की तैयारी कर रही है. साथ ही विभिन्न एफएम चैनलों से भी सामंजस्य स्थापित किया जायेगा. […]

हाइटेक होगी राजधानी की ट्रैफिक पुलिस
रांची : शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए राजधानी की ट्रैफिक पुलिस खुद को हाइटेक बना रही है. इसके तहत ट्रैफिक पुलिस अपनी संचार व्यवस्था को गूगल से कनेक्ट करने की तैयारी कर रही है.
साथ ही विभिन्न एफएम चैनलों से भी सामंजस्य स्थापित किया जायेगा. यह सारी कवायद इसलिए की जा रही है, ताकि शहर की सड़कों पर वाहन लेकर निकले लोगों तक जाम और रूट डायवर्ट किये जाने की सटीक सूचना तत्काल पहुंचायी जा सके.
ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिया है. शहर के लोगों को भी ट्रैफिक पुलिस की ओर से दी जानेवाली सटीक सूचनाओं के लिए अपने मोबाइल फोन पर एक एेप डाउनलोड करना होगा. फिलहाल इस एेप को तैयार करने की कवायद चल रही है. ट्रैफिक एसपी ने विभाग की टेक्निकल टीम के कुछ सदस्यों को एेप तैयार करने के लिए लगाया है.
ऐसे काम करेगी पूरी व्यवस्था
जैसे ही शहर की कोई सड़क जाम होगी, वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान सबसे पहले इसकी जानकारी ट्रैफिक कंट्रोल रूम को देंगे. इसके बाद ट्रैफिक कंट्रोल रूम जाम से संबंधित सूचना को गूगल पर अपलोड करेगा. यह सूचना मोबाइल फोन में एेप के जरिये वाहन चालकों तक पहुंच जायेगी. वाहन चालकों को यह भी बताया जायेगा कि जाम की स्थिति में वे किस वैकल्पिक रूट से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं.
वहीं, कार चालक या दूसरे वाहन चालक, जो वाहन चलाने के दौरान एफएम सुन रहे होंगे, उन्हें उन्हें भी समय-समय पर ट्रैफिक जाम से संबंधित सूचना दी जायेगी. इसके लिए एफएम चैनल को संबंधित रूट में जाम की सूचना ट्रैफिक कंट्रोल रूम से ही दी जायेगी.
शहर में 25 जगहों पर लगाये जा चुके हैं विशेष कैमरे
एसएसपी अनीश गुप्ता के निर्देश पर शहर में 25 स्थानों पर फेस रिकग्निशन (चेहरे की पहचान करनेवाला) कैमरे लगाये जा चुके हैं. हाई रिजोल्यूशन वाले इन कैमरों की मदद से ट्रैफिक पुलिस को वाहनों नंबर के बारे में पता लगाने में आसानी होगी. वहीं, राजधानी की पुलिस भी इन कैमरों के जरिये संदिग्ध अपराधियों को पहचान कर सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें