Advertisement
नामकुम : अपने स्तर से क्षेत्र की निगरानी का निर्णय
नामकुम : क्षेत्र में इन दिनों बढ़ते अपराध व अनजान लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने को लेकर गुरुवार को उलीडीह के महुआ बागान मैदान में हातु सोतो सगोम समिति के तत्वावधान में तीन पंचायत के ग्रामीणों की बैठक हुई. इस बैठक में रामपुर, हुवांगहातु व हहाप से आये ग्रामीणों ने अपने स्तर पर क्षेत्र […]
नामकुम : क्षेत्र में इन दिनों बढ़ते अपराध व अनजान लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने को लेकर गुरुवार को उलीडीह के महुआ बागान मैदान में हातु सोतो सगोम समिति के तत्वावधान में तीन पंचायत के ग्रामीणों की बैठक हुई.
इस बैठक में रामपुर, हुवांगहातु व हहाप से आये ग्रामीणों ने अपने स्तर पर क्षेत्र में निगरानी रखने, रात में पहरा देने व अशांति फैलानेवाले लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया. ज्ञात हो कि विगत दिनों हहाप पंचायत के लीबूडीह गांव में करम सिंह मुंडा नामक किसान के घर में डकैती व मारपीट की घटना हुई थी. इस घटना में ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई कर दी थी. जिसकी बाद में मौत हो गयी थी.
इधर, इस मामले में पुलिस द्वारा अज्ञात ग्रामीणों पर भी प्राथमिकी दर्ज कर मामले को आगे बढ़ाने से ग्रामीणों में नाराजगी है. तथा वे अपने स्तर पर ही गांव व घर की सुरक्षा के लिए गोलबंद हो रहे हैं. बैठक में समिति के अध्यक्ष सिलास टुटी, रामपुर मुखिया महादेव मुंडा, पंसस रमेश मुंडा सहित जन प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement