Advertisement
रांची : पहले व्यवसायी का मोबाइल नंबर बंद कराया, फिर फर्जी चेक से कोलकाता में निकाल लिये 18.60 लाख
चेक का क्लोन बना कर साइबर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम रांची : रांची निवासी डॉटसन इंडिया के प्रोपराइटर मलय दत्ता के खाते से साइबर अपराधियों ने 18.60 लाख रुपये उड़ा लिये. इस मामले में श्री दत्ता ने बैंक अधिकारियों से शिकायत की है. श्री दत्ता ने बताया कि 19 नवंबर को उनका बीएसएनएल […]
चेक का क्लोन बना कर साइबर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
रांची : रांची निवासी डॉटसन इंडिया के प्रोपराइटर मलय दत्ता के खाते से साइबर अपराधियों ने 18.60 लाख रुपये उड़ा लिये. इस मामले में श्री दत्ता ने बैंक अधिकारियों से शिकायत की है.
श्री दत्ता ने बताया कि 19 नवंबर को उनका बीएसएनएल का मोबाइल नंबर बंद हो गया. उन्होंने सोचा कि नेटवर्क का प्राॅब्लम होगा. उसी दिन मैं किसी काम से कोलकाता चला गया. वहां जाने के बाद भी मोबाइल नंबर काम नहीं कर रहा था. वहां से मैं 26 नवंबर को रांची लौटा. अगले दिन 27 नंबर को बेटे को बीएसएनएल ऑफिस भेजा. वहां पर पता चला कि मलय दत्ता के नाम से जो सिम है, उसे 19 नंबर को बंद करवाने के बाद उसका डुप्लीकेट सिम इश्यू कराया गया है.
डुप्लीकेट सिम जमशेदपुर स्थित बीएसएनएल ऑफिस से जारी हुआ है. वहां के कर्मियों के कहने पर श्री दत्ता ने अपना सभी बैंक एकाउंट चेक करना शुरू किया. इस क्रम में उन्हें पता चला कि लालपुर स्थित सेंट्रल बैंक शाखा में जो खाता है, उससे 22 नवंबर को 18.60 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है.
चेक व्यवसायी के पास है, फिर भी निकाल लिये पैसे
मलय दत्ता ने बैंक पहुंच कर अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. बैंक अधिकारियों ने जब पड़ताल शुरू किया, तब पता चला कि न्यू टाउन राजेरहाट में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में उनके खाता नंबर 1351885101 का चेक नंबर 046949 जमा किया गया.
इसके बाद पैसा को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कोलकाता स्थित बेहाला शाखा के खाता धारक अमन मकबूल शाह के खाता नंबर 3705120328 में 17 लाख रुपये और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की दमदम शाखा में 1.60 लाख रुपये अलीबाबा डॉटकॉम के खाता नंबर 6195010050314 में ट्रांसफर किया गया. फिर दोनों एकाउंट से 22 नवंबर को पैसे निकाल लिये गये, जबकि लालपुर शाखा, रांची द्वारा जारी चेक अब भी मलय दत्ता के पास है.
रांची : चेक का क्लोन बना कर अब तक कर चुके तीन करोड़ की निकासी
दूसरे के खाते से अवैध निकासी करने वाले छह साइबर अपराधी गिरफ्तार
रांची : चेक का क्लोन बना कर दूसरे के खाते से निकासी करने वाले गिरोह के सरगना सहित छह साइबर अपराधियों को कोतवाली थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार लोगों में गिरोह का सरगना संतोष कुमार चौरसिया (रांची), अक्षय कुमार रवि, संजय उरांव, संतोष कुमार, रवि कुमार व अभिषेक कुमार पांडेय शामिल हैं.
कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बताया कि पूछताछ के दौरान उक्त लोगों ने पुलिस को बताया कि कई लोगों के चेक का क्लोन बना कर अब तक करीब तीन करोड़ रुपये की निकासी कर चुके है़ं
मुख्य रूप से यह गिरोह पटना से संचालित होता है़ इसके पहले लालपुर थाना की पुलिस भी संतोष कुमार चौरसिया को चेक का क्लोन बना कर रुपये निकालने व ट्रांसफर करने के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी. गौरतलब है कि मंगलवार को लाइन टैंक रोड, चडरी के समीप रहनेवाले ठेकेदार चंद्रकांत के चेक का क्लोन बना कर अपराधियों ने 9़ 80 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया था़ इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
डुप्लीकेट सिम निकाल कर करते हैं ठगी
कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बताया कि गिरोह के सदस्य बैंक खाता से जुड़े संबंधित व्यक्ति के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का डुप्लीकेट सिम निकाल लेते है़ं उसके बाद संबंधित व्यक्ति का सारा डिटेल लेकर चेक का क्लोन बनाते है़ं चेक के पीछे गिरोह के सदस्यों का मोबाइल नंबर डाल देते है़ं क्लियरेंस के दौरान बैंक वाले जब उस नंबर पर कॉल करते हैं, तो गिरोह के सदस्य से ही बात होती है़ उसके बाद रुपये आसानी से निकाल लिये जाते हैं या दूसरे के एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
बीएसएनएल का सिम असुरक्षित : डीएसपी
कोतवाली डीएसपी ने बताया कि खाता से जुड़ा बीएसएनएल कंपनी का सिम असुरक्षित है. क्योंकि, डुप्लीकेट सिम लेने जाने पर अंगूठा नहीं लिया जाता है.
आसानी से डुप्लीकेट सिम निर्गत कर दिया जाता है़ इस कारण गिरोह के सदस्य आसानी से अपना काम कर लेते है़ं इस बारे में कोतवाली डीएसपी ने कहा कि बीएसएनएल कंपनी को भी रांची पुलिस एक आवेदन देगी, उनसे आग्रह किया जायेगा कि डुप्लीकेट सिम निर्गत करते समय संबंधित व्यक्ति का आधार कार्ड सहित सारा डिटेल लें, ताकि इस तरह की घटना पर रोक लग सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement