23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को झारखंड में मिलेगी जमीन, ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट आज से रांची में

रांची : ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट 29 और 30 नवंबर को राजधानी के होटवार स्थित खेलगांव परिसर में होगा. इस मौके पर 50 से अधिक फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को झारखंड में जमीन उपलब्ध करायी जायेगी. समिट में 10 हजार से अधिक किसान और दो हजार से अधिक प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे. इसका उदघाटन केंद्रीय कृषि […]

रांची : ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट 29 और 30 नवंबर को राजधानी के होटवार स्थित खेलगांव परिसर में होगा. इस मौके पर 50 से अधिक फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को झारखंड में जमीन उपलब्ध करायी जायेगी. समिट में 10 हजार से अधिक किसान और दो हजार से अधिक प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे. इसका उदघाटन केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. इसमें कई देशों के राजदूत भी हिस्सा लेंगे.
राज्य सरकार ने छह देशों को पार्टनर कंट्री बनाया है. फोकस कंट्री के रूप में मोरक्को शामिल होगा. उदघाटन और समापन सत्र के अलावा अलग-अलग विषयों पर चार सेमिनार होंगे. वर्ल्ड बैंक का प्रेजेंटेशन भी होगा. बिजनेस डेलिगेशन की मीटिंग भी होगी. आयोजन को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक सिर्फ पास धारियों को ही इंट्री दी जायेगी. शाम चार से रात आठ बजे तक आम लोग बिना पास के प्रदर्शनी देख सकेेंगे.
हर जिले का होगा पवेलियन : फूड समिट में राज्य के सभी 24 जिलों का अलग-अलग पवेलियन होगा. वहीं दूसरे राज्यों के पवेलियन भी बनाये जा रहे हैं. आउटडोर एग्जीबिशन में कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. कुल 40 हजार वर्गफीट में प्रदर्शनी लगायी जायेगी. 30 नवंबर को विश्व बैंक की ओर से तकनीकी सत्र का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में शिक्षाविद, प्रमुख कृषि-चिंतक, शोधकर्ता, कृषि संस्थान और विश्वविद्यालय, किसान समूह, केंद्रीय और राज्य सरकार के विभागों के पदाधिकारी, प्रगतिशील किसान, कृषि-व्यवसाय से संबंधित कंपनियां, बीज, सिंचाई, कृषि उपकरण, खाद्य प्रसंस्करण वर्ग, वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे.
दो अंतर्राष्ट्रीय सत्र भी होंगे
दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान दो अंतर्राष्ट्रीय सत्र भी होंगे. इसमें छह देश ट्यूनीशिया, चीन, इजराइल, फिलीपींस, मोरक्को और मंगोलिया के प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे. इसमें कृषि और खाद्य क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की जायेगी. कार्यक्रम के दौरान विशेष विश्व बैंक सत्र भी होगा.
किसानों की जिंदगी में सार्थक बदलाव लाना है
ग्लोबल एग्रीकल्चर समिट में पधारे सभी अन्नदाताओं का हार्दिक अभिनंदन. समिट की पूर्व संध्या पर अन्नदाता किसानों के साथ भोजन कर बेहद अच्छा लगा. इस समिट का उद्देश्य किसानों की जिंदगी में सार्थक बदलाव लाना है.
रघुवर दास, मुख्यमंत्री
कार्यक्रम में होंगे विशिष्ट अतिथि : केंद्रीय कृषि सचिव : संजय अग्रवाल, एमडी अमूल इंडिया : आरएस सोढ़ी, ट्यूनीशिया के राजदूत : नेजामिद्दीन लखल, एमडी मदर डेयरी : संजीव खन्ना, राजदूत मंगोलिया : गोनिचिंग गैनबोल्ड, उपाध्यक्ष कोकाकोला : इहतियाक अहमद, सीइओ नीति आयोग : अमिताभकांत, इजराइल के राजदूत : माया कादोश, चीन के प्रतिनिधि : सांग जुआंग, फिलीपींस के डिप्टी चीफ मिशन : अरविन आर डी लियोन.
राज्य सरकार ने छह देशों को पार्टनर कंट्री बनाया है, फोकस कंट्री होगा मोरक्को
ट्यूनीशिया, चीन, इजराइल, फिलीपींस, मोरक्को व मंगोलिया के प्रतिनिधिमंडल होंगे शामिल
10 हजार किसान व दो हजार से अधिक प्रतिनिधिमंडल होंगे शामिल
केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह व सीएम रघुवर दास करेंगे उदघाटन
समापन समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू होंगी
सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक सिर्फ पासधारियों को दी जायेगी इंट्री
शाम चार से रात आठ बजे तक लोग बिना किसी पास के प्रदर्शनी देख सकेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें