Advertisement
रांची : डीएसपीएमयू में 11 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रिजेक्ट
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गयी. चुनाव के लिए जमा 44 नामांकन पत्रों में से 10 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रिजेक्ट हो गया. पांच पदों के लिए 33 प्रत्याशियों का नाम सही पाया गया. 28 नवंबर को […]
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गयी. चुनाव के लिए जमा 44 नामांकन पत्रों में से 10 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रिजेक्ट हो गया.
पांच पदों के लिए 33 प्रत्याशियों का नाम सही पाया गया. 28 नवंबर को नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित की गयी है. बुधवार को ही शाम चार बजे प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जायेगी. विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए प्रत्याशी तीन दिसंबर तक चुनाव प्रचार कर सकेंगे. चार दिसंबर को मतदान होगा.
जिनका नामांकन पत्र रिजेक्ट हुआ : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में जिन प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रिजेक्ट किया गया, उनमें संतोष उपाध्याय, भवेश कुमार शर्मा, अनीता कुमारी, मन मनीष बेक, घनश्याम सोनी, प्रेम प्रतीक केसरी, संजय उरांव, संतोष लकड़ा, सुमन उरांव व अजय साहू शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement