रांची : गोंदा थाना क्षेत्र के धावन नगर निवासी डाेरंडा कॉलेज की एमबीए की छात्रा प्रीति राय (21 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पिछले कुछ दिनों से वह काफी तनाव में थी. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
घटना मंगलवार शाम छह बजे की है. छात्रा के भाई राजेश राय के बयान पर गोंदा थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है़ राजेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता का निधन हो चुका है़ मां के निधन के बाद से प्रीति हमेशा डिप्रेशन में रहती थी.
आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी बात को लेकर उसने आत्महत्या कर ली. कांके रोड स्थित गांधी नगर अस्पताल में सीसीएल के गार्ड के रूप कार्यरत राजेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसे शाम में छोटी बहन ने सूचना दी कि प्रीति कमरे में बंद है और दरवाजा नहीं खोल रही है. इस सूचना पर वह घर पहुंचे. किसी तरह जब उन्होंने दरवाजा खोला, तो देखा कि प्रीति फंदे से झूल रही है.
तुरंत उसे फंदे से उतार कर गांधीनगर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राजेश ने बताया कि उसकी तीन बहन है़ प्रीति से बड़ी बहन की शादी हो चुकी है़ वर्तमान में प्रीति अपनी छोटी बहन व भाई राजेश के साथ रहती थी़