22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि की फाइनल वोटर लिस्ट जारी, कल नामांकन, 28 नवंबर को होगी स्क्रूटनी

रांची : रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की फाइनल वोटर लिस्ट शनिवार को जारी कर दी गयी. विवि छात्र संघ चुनाव में विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज, पीजी विभाग व केओ कॉलेज रातू के वोटर चुनाव में भाग लेंगे. रांची विश्वविद्यालय में सबसे अधिक वोटर डोरंडा कॉलेज में हैं. चुनाव को लेकर सभी कॉलेजों को विश्वविद्यालय […]

रांची : रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की फाइनल वोटर लिस्ट शनिवार को जारी कर दी गयी. विवि छात्र संघ चुनाव में विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज, पीजी विभाग व केओ कॉलेज रातू के वोटर चुनाव में भाग लेंगे. रांची विश्वविद्यालय में सबसे अधिक वोटर डोरंडा कॉलेज में हैं.
चुनाव को लेकर सभी कॉलेजों को विश्वविद्यालय की ओर से आवश्यक कागजात उपलब्ध करा दिये गये हैं. रांची विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जायेगी. उम्मीदवार 26 व 27 नवंबर को नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे. संबंधित कॉलेज में नामांकन पत्र जमा होगा.
विवि पीजी इकाई के चुनाव के लिए नामांकन पत्र विवि के भूगर्भशास्त्र विभाग में जमा होगा. 28 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. उम्मीदवार 29 नवंबर को अपना नाम वापस ले सकते हैं. 29 नवंबर को ही शाम चार बजे उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी जायेगी. तीन नवंबर को चुनाव व चार को मतगणना होगी. चार को ही विजयी उम्मीदवारों का शपथ ग्रहण समारोह होगा. पांच को सभी कॉलेज विजयी उम्मीदवारों का नाम विश्वविद्यालय में डीएसडब्ल्यू कार्यालय में जमा करेंगे.
सबसे अधिक वोटर डोरंडा कॉलेज में
रांची. रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर विवि ने सभी कॉलेज व पीजी विभाग के अलग-अलग मतदाताओं की संख्या जारी कर दी है. विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज से 105052, पीजी विभाग के 8289 व केओ कॉलेज रातू के 1168 विद्यार्थी चुनाव में मतदान कर सकेंगे. कुल 114509 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. विवि में सबसे अधिक 15581 वोटर डोरंडा कॉलेज में हैं.
कॉलेजों को वर्ष 2016 की राशि खर्च करने का निर्देश
रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए शनिवार को बजट की स्वीकृति दी गयी. सभी कॉलेजों को प्रथम चरण में वर्ष 2016 में चुनाव के लिए दी गयी राशि का उपयोग करने के लिए कहा गया. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में भी चुनाव प्रक्रिया शुरू की गयी थी, पर चुनाव नहीं हो सका था. कॉलेजों को वर्ष 2018-19 के चुनाव खर्च के लिए भी बजट देने के लिए कहा गया है. शनिवार को पांच कॉलेजों ने अपना बजट विवि मुख्यालय में जमा किया. छात्र संघ चुनाव को लेकर रविवार को भी विश्वविद्यालय मुख्यालय खुला रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें