28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : छात्र संघ चुनाव में 7980 विद्यार्थी डालेंगे वोट, विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी की वोटर लिस्ट, चार दिसंबर को चुनाव

22 नवंबर तक जारी वोटर लिस्ट पर दर्ज करा सकते हैं आपत्ति विश्वविद्यालय में 4303 छात्र व 3677 छात्राएं रांची : डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में छात्र संघ चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी गयी. छात्र संघ चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी डॉ मो अयूब ने वोटर लिस्ट जारी की. […]

22 नवंबर तक जारी वोटर लिस्ट पर दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
विश्वविद्यालय में 4303 छात्र व 3677 छात्राएं
रांची : डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में छात्र संघ चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी गयी. छात्र संघ चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी डॉ मो अयूब ने वोटर लिस्ट जारी की. विश्वविद्यालय में पहली बार हो रहे छात्र संघ चुनाव में 7980 विद्यार्थी अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. विश्वविद्यालय में 4303 छात्र व 3677 छात्राएं हैं.
रांची कॉलेज के विश्वविद्यालय में अपग्रेड होने के बाद यह पहला छात्र संघ चुनाव होगा. विश्वविद्यालय में चार दिसंबर को चुनाव होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी वोटर लिस्ट पर 22 नवंबर तक विद्यार्थी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना 24 नवंबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने के बाद जारी की जायेगी.
विश्वविद्यालय में प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होगा. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव व सचिव पद के लिए चुनाव होगा. नामांकन पत्र की कीमत 100 रुपये निर्धारित की गयी है. प्रत्याशी चुनाव प्रचार तीन दिसंबर शाम चार बजे तक कर सकेंगे. चार दिसंबर को मतदान व पांच को मतगणना होगी. छह दिसंबर को नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा.
विवि में नामांकित विद्यार्थी
स्नातक व वोकेशनल कोर्स 5543
स्नातकोत्तर व वोकेशनल कोर्स 1226
बीएड 200
एमबीए 89
एमसीए 193
डिप्लोमा कोर्स 59
सर्टिफिकेट कोर्स 46
प्राचार्य व प्रो इंचार्ज बने निर्वाची पदाधिकारी
रांची : रांची विश्वविद्यालय में भी छात्र संघ चुनाव की घोषणा के बाद तैयारी शुरू कर दी गयी है. विश्वविद्यालय के 14 अंगीभूत कॉलेज व पीजी विभाग में छात्र संघ चुनाव होगा. चुनाव को लेकर सभी कॉलेज के प्राचार्य को दिशा-निर्देश भेजा गया है. कॉलेज में प्राचार्य व प्रो इंचार्ज निर्वाची पदाधिकारी होंगे. पीजी विभाग के लिए कॉमर्स विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ एसएनएल दास को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.
रांची विश्वविद्यालय में कॉलेज व पीजी विभाग में तीन दिसंबर को चुनाव होगा, जबकि विश्वविद्यालय स्तर पर 13 दिसंबर को चुनाव होगा. कॉलेज व पीजी विभाग स्तर पर कुल 75 छात्र प्रतिनिधियों का चयन किया जायेगा. कॉलेज व पीजी विभाग के स्तर पर चयनित छात्र प्रतिनिधि विवि छात्र संघ चुनाव में भाग लेंगे. कॉलेज व पीजी विभाग में प्रत्यक्ष व विवि स्तर पर अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होगा.
वोटर लिस्ट तैयार, 1.08 लाख वोटर
रांची विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कॉलेज व पीजी विभाग में चुनाव के लिए वोटर लिस्ट तैयार कर ली गयी है. इसे एक-दो दिनों में जारी कर दिया जायेगा.
कॉलेज व पीजी विभाग द्वारा दी गयी वोटर लिस्ट के अनुसार रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में लगभग एक लाख आठ हजार वोटर भाग लेंगे. अंगीभूत कॉलेजों में एक लाख व पीजी विभाग में लगभग आठ हजार विद्यार्थी हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र संघ चुनाव को लेकर अलग-अलग कमेटी गठित की जा रही है.
संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में चुनाव नहीं : रांची विश्वविद्यालय में केवल अंगीभूत कॉलेज व पीजी विभाग में छात्र संघ चुनाव हो रहा है. विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में चुनाव नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें