22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कार्तिक उरांव के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाने की है जरूरत : रामकुमार पाहन

स्व कार्तिक उरांव जयंती समारोह सह जतरा का आयोजन रांची : झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति ने रविवार को धुर्वा के सरहुल पूजा मैदान में स्व कार्तिक उरांव जयंती समारोह सह जतरा का भव्य आयोजन किया. इस अवसर पर विधायक राम कुमार पाहन ने कहा कि स्व कार्तिक उरांव के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाने […]

स्व कार्तिक उरांव जयंती समारोह सह जतरा का आयोजन
रांची : झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति ने रविवार को धुर्वा के सरहुल पूजा मैदान में स्व कार्तिक उरांव जयंती समारोह सह जतरा का भव्य आयोजन किया. इस अवसर पर विधायक राम कुमार पाहन ने कहा कि स्व कार्तिक उरांव के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाने की जरूरत है़
मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि अपने सरना-मसना को भी बचाना है और स्व कार्तिक उरांव के सभी सपनाें को साकार करना है़ समिति के अध्यक्ष मेघा उरांव ने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव के दिखाये रास्ते पर चल कर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास मूल आदिवासियों की भावनाओं को समझते हुए उनके धर्म-समाज की रक्षा व चतुर्दिक विकास के लिए काम कर रहे हैं.
जतरा व बच्चों के लिए हुई खेलकूद प्रतियोगिता में चलडंडू, इंटा, चापी टोली, थेथर टोली, कटमा टोली, हरमू सालो टोली, न्यू कॉलोनी जगन्नाथपुर, झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति के खोड़हा व प्रतिभागी शामिल हुए़ शाम सात बजे से रंगारंग नागपुरी गीतों का दौर चला़ कार्यक्रम में केंद्रीय सरना समिति के मुख्य पाहन, जगलाल पाहन, संदीप उरांव, सोमा उरांव, नवनीत हेमरोम, पार्षद शुचिता रानी राय, आनंद मूर्ति, पप्पू सिंह, वेद प्रकाश सिंह, दीपक लोहरा, पंकज शाहदेव, लाल प्रवीण नाथ शाहदेव, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष विनय जायसवाल, पूर्व पार्षद कृष्ण मोहन सिंह मौजूद थे़ आयोजन में तेंबू उरांव, कुमुदनी लकड़ा, नीलम तिर्की, बूटन महली, बिरसा भगत, लोरेया उरांव, लुथरु उरांव, विजय लाल उरांव, राजू उरांव, रामा उरांव, लक्ष्मण उरांव, बबलू उरांव, कर्मपाल उरांव, सीमा टोप्पो, मोहन महली, रवि उरांव, रोपनी मिंज, कंचन होरो, तेजू पाहन, वृंदा उरांव, बुधराम उरांव, मनसाय उरांव, सुदेश्वर उरांव व विजय लाल उरांव ने अहम भूमिका निभायी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें