रांची : इस बार राज्य स्थापना दिवस पर सिने गायक सुरेश वाडेकर व गायिका कविता कृष्णमूर्ति के गानों का लुत्फ लोग उठा सकेंगे. मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में यह तय किया गया. इसके अलावे स्थापना दिवस के कार्यक्रमों को लेकर कई मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ. जिला स्तर पर […]
रांची : इस बार राज्य स्थापना दिवस पर सिने गायक सुरेश वाडेकर व गायिका कविता कृष्णमूर्ति के गानों का लुत्फ लोग उठा सकेंगे. मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में यह तय किया गया. इसके अलावे स्थापना दिवस के कार्यक्रमों को लेकर कई मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ.
जिला स्तर पर भी आसाम का बिहू नृत्य, बिहार की कजरी, गुजरात का डांडिया और बंगाल के कलाकार कला पेश करेंगे. मुख्य सचिव ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को मुख्य समारोह में ग्रामीण विद्युतीकरण और खुले में शौच से मुक्त होने की दिशा में मिली उपलब्धियों पर लघु फिल्म प्रदर्शित करने को भी कहा है.
वहीं 13 से 15 नवंबर तक सरकारी भवनों और महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही मुख्य सचिव ने समारोह स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति, ध्वनि विस्तारक यंत्र, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की समुचित व्यवस्था करने, चिकित्सीय व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी संबंधित विभागों को सौंपी है.
श्री त्रिपाठी ने अधिकारियों से कहा है कि वे झारखंड सम्मान के लिए योग्य व्यक्ति का चयन करें. यह भी तय किया गया कि उस दिन विभागवार योजनाअों का शिलान्यास व उदघाटन किया जायेगा. स्थापना दिवस की सुबह प्रभातफेरी निकालने तथा मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया.