Advertisement
रांची : नयी कमेटी के साथ लोस और विस चुनाव में उतरेगी कांग्रेस
रांची : आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में प्रदेश कांग्रेस नयी कमेटी के साथ मैदान में उतरेगी. नयी प्रदेश कमेटी बनाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है.कमेटी में तीन से चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाये जा सकते हैं. इसको लेकर आदिवासी चेहरे की तलाश हो रही है. युवाओं के साथ-साथ पार्टी से जुड़े […]
रांची : आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में प्रदेश कांग्रेस नयी कमेटी के साथ मैदान में उतरेगी. नयी प्रदेश कमेटी बनाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है.कमेटी में तीन से चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाये जा सकते हैं. इसको लेकर आदिवासी चेहरे की तलाश हो रही है. युवाओं के साथ-साथ पार्टी से जुड़े अनुभवी लोगों को भी स्थान दिये जाने की चर्चा है. सूत्रों के अनुसार नयी कमेटी की घोषणा दिसंबर माह में की जा सकती है.
यही नहीं पिछले तीन साल से प्रदेश वर्किंग कमेटी की बैठक तक नहीं हुई है. तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के कार्यकाल में वर्ष 2015 में प्रदेश कांग्रेस वर्किंग कमेटी की आखिरी बैठक हुई थी. इसके बाद अगस्त 2017 में झारखंड में पीसीसी डेलिगेट की बैठक हुई थी. इसमें सोनिया गांधी को एआइसीसी का मेंबर व राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर सहमति बनी थी. इसके बाद नवंबर 2017 में डॉ अजय कुमार को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
इनके कार्यकाल का भी एक वर्ष पूरा होने जा रहा है, लेकिन अब तक प्रदेश कमेटी का विस्तार नहीं किया गया है. फिलहाल कांग्रेस की सारी गतिविधियां मोर्चों व विभागों के सहारे चल रही है. इनकी ओर से कांग्रेस के बड़े नेता अपने-अपने क्षेत्र में ही मौजूद हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement