Advertisement
रातू तालाब की सफाई आठ से, घाट पर नाम नहीं रहेगा
रातू : छठ पूजा समिति रातू की बैठक रविवार को फन कैसल पार्क में हुई. इसमें रातू तालाब की साफ-सफाई व विद्युत व्यवस्था तथा स्वच्छता पर चर्चा की गयी. अध्यक्षता करते हुए नितेश नाथ शाहदेव ने कहा कि आठ अक्तूबर से तालाब की सफाई कर छठ घाट बनाया जायेगा. अर्घ्य के दिन गहरे पानी में […]
रातू : छठ पूजा समिति रातू की बैठक रविवार को फन कैसल पार्क में हुई. इसमें रातू तालाब की साफ-सफाई व विद्युत व्यवस्था तथा स्वच्छता पर चर्चा की गयी. अध्यक्षता करते हुए नितेश नाथ शाहदेव ने कहा कि आठ अक्तूबर से तालाब की सफाई कर छठ घाट बनाया जायेगा. अर्घ्य के दिन गहरे पानी में बैरिकेडिंग कर व्रतियों के कपड़ा बदलने हेतु घेरा बनाया जायेगा.
छठ घाट में नाम व पंडाल नहीं रहेगा. अर्घ्य के दिन पहले आओ की तर्ज पर व्रतियों को घाट उपलब्ध कराया जायेगा. जबकि स्वच्छता के लिए ठेला वाले को डस्टबिन लाना आवश्यक होगा. मौके पर विश्वनाथ शर्मा, संजय गुप्ता, कृष्णा साहू, शंकर उरांव, सुबोध साहू, शिवनाथ उरांव, हरि साहू, राजकुमार वर्मन, नलिन सिंह, सुबोध प्रसाद, अतुल राज, तारकेश्वर केसरी, बुद्धदेव उरांव, विक्रम उरांव, प्रदीप उरांव, कमल कुमार, सोनू मुंडा, मनोज सिंह, आर्यन तिर्की, बादल भगत, अनिल उरांव, रमेश उरांव व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement