23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : भ्रष्टाचार मिटाओ, नया भारत बनाओ का लिया संकल्प

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन पर किया गया गोष्ठी का आयोजन रांची : एचइसी की अोर से शनिवार को जेएन क्लब सेक्टर तीन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन पर भ्रष्टाचार मिटाअो, नया भारत बनाअो विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि सत्ता और सिस्टम में भ्रष्टाचार होता […]

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन पर किया गया गोष्ठी का आयोजन
रांची : एचइसी की अोर से शनिवार को जेएन क्लब सेक्टर तीन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन पर भ्रष्टाचार मिटाअो, नया भारत बनाअो विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि सत्ता और सिस्टम में भ्रष्टाचार होता है तो उसका नुकसान समाज के सबसे कमजोर तबके और सबसे कमजोर आदमी को उठाना पड़ता है.विकास बाधित होता है और अंततः कमजोर तबके को सशक्त बनानेवाली योजनायें प्रभावित होती हैं.
श्री पोद्दार ने कहा कि भ्रष्टाचार का अर्थ है – भ्रष्ट आचार अर्थात निर्धारित नियमों के प्रतिकूल आचरण. स्पष्ट है कि भ्रष्टाचार की शुरुआत तब होती है जब कोई व्यक्ति, समुदाय या शासन समाज या देश को सुचारू ढंग से चलाने के लिए बने नियमों को तोड़कर अपने लिए लाभ का मार्ग तलाशता है. कोई भी सरकार या संस्था तभी भ्रष्टाचार मुक्त रह सकती है जब वहां हर काम के लिए एक सिस्टम बना हुआ हो और हर काम उस सिस्टम के अनुसार ही हो.
श्री पोद्दार ने कहा कि पिछली सरकारों की कई कहानियां आप सबको पता है, उनके विस्तार में गए बिना मैं पूरे भरोसे से कह सकता हूं कि मोदी सरकार सिस्टम और पॉलिसी आधारित सेवा और शासन पर भरोसा करती है. कोल ब्लॉक, एफएम रेडियो, स्पेक्ट्रम और अन्य संसाधनों की नीलामी के लिए एक सिस्टम और पॉलिसी के तहत काम हो रहा है और इसके लाभ आप सबके सामने हैं. श्री पोद्दार ने कहा कि तकनीक का अगर सही ढंग से इस्तेमाल किया जाये तो भ्रष्टाचार को काफी हद तक काबू किया जा सकता है. आज तकनीक आधारित नीति बनाकर मोदी सरकार ने जीएसटी लागू किया तो देखिये टैक्स कलेक्शन भी बढ़ा और सिस्टम इतना पारदर्शी हुआ कि हर महीने के आखिर में सरकार डंके की चोट पर जीएसटी कलेक्शन की पाई-पाई का हिसाब आपके सामने रख देती है.
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील बर्णवाल ने कहा कि देश में कई प्रगतिशील एवं लाभकारी योजनाएं चल रही हैं. इनमें पारदर्शिता लाकर भ्रष्टाचार को दूर किया गया है. राज्य सरकार ने कई सिस्टम को अॉनलाइन कर दिया है जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सका है. गोष्ठी में जेसीसीआइ के दीपक मारु, पत्रकार हरि नारायण सिंह, कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय, एचइसी के सीएमडी अविजीत घोष, निदेशक कार्मिक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी ने भी अपनी बातें रखी. मंच का संचालन सुजाता गुप्ता ने किया . कार्यक्रम के आयोजन में सीओटी हेमंत गुप्ता, सुब्रमण्यम व जेएन क्लब के सदस्यों का सहयोग रहा . धन्यवाद ज्ञापन निदेशक कार्मिक एमके सक्सेना ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें