Advertisement
रांची : स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराना चुनौतियों भरा है : एल ख्यांग्ते
रांची : झारखंड के मुख्य चुनाव पदाधिकारी एल ख्यांग्ते ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना काफी चुनौतियों भरा है. चुनाव के दौरान जाति, धर्म के नाम का इस्तेमाल होता है. पैसों का दुरुपयोग होता है. मतदाताअों को डरा धमका कर भी चुनाव के दौरान इस्तेमाल किया जाता है. श्री ख्यांग्ते मंगलवार को प्रेस […]
रांची : झारखंड के मुख्य चुनाव पदाधिकारी एल ख्यांग्ते ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना काफी चुनौतियों भरा है. चुनाव के दौरान जाति, धर्म के नाम का इस्तेमाल होता है.
पैसों का दुरुपयोग होता है. मतदाताअों को डरा धमका कर भी चुनाव के दौरान इस्तेमाल किया जाता है. श्री ख्यांग्ते मंगलवार को प्रेस क्लब में ‘चुनाव एवं राजनीति सुधार’ विषय पर आयोजित राज्यस्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. सम्मेलन का आयोजन झारखंड इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स नयी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था.
श्री ख्यांग्ते ने बताया कि वर्ष 2014 के चुनाव के दौरान 30 से अधिक मतदान केंद्र थे, जिसमें वोटिंग प्रतिशत शून्य था. मतदाताअों ने सड़क या पुल नहीं होने या ऐसे ही कारणों से एकमत होकर मतदान में हिस्सा नहीं लिया. लोकतंत्र के लिए यह अच्छी बात नहीं है.
गठबंधन का उद्देश्य समझना होगा
टीएसी के सदस्य रतन तिर्की ने कहा कि आजकल गठबंधन का प्रचलन बढ़ रहा है. यह समझना होगा कि गठबंधन सीट जीतने के लिए हो रहा है या जनमुद्दों के लिए. साथ ही चुनाव के समय में सक्रिय पार्टियों की हकीकत भी समझना होगा. जो लोग यहां हैं उन्हें पांचवीं अनुसूची व इसके प्रावधानों को भी समझना होगा. संविधान ने पांचवीं अनुसूची के तहत झारखंड के लिए विशिष्ट प्रावधान किये हैं. यहां उन्हीं आधार पर शासन या व्यवस्था बननी है. क्या यह सब यहां हो पा रहा है?
राजनीतिक दलों को मोटी रकम चंदे में देते हैं बड़े कॉरपोरेट घराने
नेशनल इलेक्शन वॉच के राज्य समन्वयक सुधीर पॉल ने कहा कि बड़े कॉरपोरेट घराने राजनीतिक दलों को मोटी रकम चंदे में देते हैं. बदले में सरकार कौड़ी के मोल पर उन्हें संसाधन मुहैया कराती है. बड़े-बड़े टेंडर देती है. सम्मेलन में पत्रकार रजत गुप्ता, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement