Advertisement
रांची : कार्तिक उरांव के नाम पर एचइसी कैंपस में पार्क कॉलेज, स्कूल व प्रतिमा का निर्माण कराये सरकार
जय आदिवासी केंद्रीय परिषद ने हरमू रोड स्थित प्रतिमा स्थल के निकट मनायी जयंती, की मांग रांची : जय आदिवासी केंद्रीय परिषद के सदस्यों ने हरमू रोड स्थित बाबा कार्तिक उरांव प्रतिमा स्थल के निकट उनकी 94वीं जयंती मनायी़ इस अवसर पर चंदन हलधर पाहन ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण […]
जय आदिवासी केंद्रीय परिषद ने हरमू रोड स्थित प्रतिमा स्थल के निकट मनायी जयंती, की मांग
रांची : जय आदिवासी केंद्रीय परिषद के सदस्यों ने हरमू रोड स्थित बाबा कार्तिक उरांव प्रतिमा स्थल के निकट उनकी 94वीं जयंती मनायी़ इस अवसर पर चंदन हलधर पाहन ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया़
इसके बाद लोगों ने पुष्प अर्पित कर उनके दिखाये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया़ जय आदिवासी केंद्रीय परिषद की प्रदेश महिला अध्यक्ष निरंजना हेरेंज टोप्पो, जिला अध्यक्ष पारस लकड़ा व चंदन पाहन ने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव आदिवासियों के बड़े हितैषी थे़ उन्होंने देश व राज्य की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान दिया़ आदिवासी समाज को एक नयी चेतना दी और एक पहचान भी दिलायी़
इस अवसर पर परिषद ने सरकार से मांग की है कि एचइसी परिसर में 20 एकड़ जमीन पर बाबा कार्तिक उरांव के नाम पर पार्क, काॅलेज, स्कूल व विशाल प्रतिमा का निर्माण कराया जाये़ कार्यक्रम में पारस लकड़ा, गीता लकड़ा, सोनी लकड़ा, सुनील मुंडा, विमल उरांव, नवीन उरांव, सिमोन मिंज, अशीष तिर्की, शीतल सुरीन, मुकेश मुंडा, अतुल केरकेट्टा, मुन्ना टोप्पो व अन्य शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement