28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : डॉ विजय भौतिकी शिक्षक परिषद के अध्यक्ष बने

राजधानी में जमा हुए देश भर के विश्वविद्यालयों के भौतिक विज्ञान के शिक्षक रांची : भौतिक शिक्षक परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का वार्षिक अधिवेशन रविवार को रांची विवि के बेसिक साइंस भवन में शुरू हुआ. अधिवेशन की अध्यक्षता होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र के निदेशक डॉ एचसी प्रधान ने की. अधिवेशन के पहले दिन महासचिव […]

राजधानी में जमा हुए देश भर के विश्वविद्यालयों के भौतिक विज्ञान के शिक्षक
रांची : भौतिक शिक्षक परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का वार्षिक अधिवेशन रविवार को रांची विवि के बेसिक साइंस भवन में शुरू हुआ. अधिवेशन की अध्यक्षता होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र के निदेशक डॉ एचसी प्रधान ने की. अधिवेशन के पहले दिन महासचिव डॉ भूपति चक्रवर्ती ने पहली बैठक के प्रस्तावों को पढ़ा, जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया. इसके बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव किया गया. अधिवेशन में मुंबई के डॉ विजय सिंह को अध्यक्ष व अहमदाबाद के डॉ केएन जोशीपुरा को सर्वसम्मति से महासचिव चुना गया.
परिषद के कार्यों के बारे में बताते हुए महासचिव ने कहा कि परिषद देश में स्कूल-कॉलेज के स्तर पर पर भौतिकी शिक्षा के प्रचार-प्रसार का कार्य सफलता पूर्वक कर रही है. परिषद द्वारा 11 वी एवं 12वीं के भौतिकी के विद्यार्थियों के लिए एशिया और अंतरराष्ट्रीय स्तर के ओलंपियाड की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है. सफल विद्यार्थियों को अगले स्तर की परीक्षा के लिए तैयार किया जाता है.
प्रतियोगियों ने गत वर्ष वियतनाम में आयोजित एशियन ओलंपियाड व पुर्तगाल में हुए अंतरराष्ट्रीय ओलंपियांड में पांच गोल्ड मेडल प्राप्त किया. देहरादून से आये डॉ बी पी त्यागी ने बताया कि संगठन द्वारा आयोजित की जाने वाली स्नातक स्तरीय परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्रश्न पत्र अब अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में भी दिये जा रहे हैं. आइआइटी कानपुर के प्रोफेसर एचसी वर्मा ने बताया कि परिषद द्वारा चलाये जा रहे अनवेक्षा कार्यक्रम से देश के लाखों विद्यार्थी व शिक्षक लाभान्वित हो रहे हैं.
तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आज से
रांची विश्वविद्यालय व भौतिक शिक्षक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में भौतिकी के पठन-पाठन व शोध पर तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है. सेमिनार का उदघाटन 29 अक्तूबर को रांची विवि के आर्यभट्ट सभागार में नौ बजे होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुणे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डीवाई पाटिल व विशिष्ट अतिथि रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें