Advertisement
रांची : बकरी बाजार में पड़े-पड़े कबाड़ होती जा रहीं हैं नगर निगम की 56 सिटी बसें
बस परिचालन के लिए आठ बार निकाला गया टेंडर, पर नहीं आया कोई ठेकेदार ऑपरेटर नहीं मिलने की वजह से नौ महीने से बकरी बाजार में ही खड़ी हैं ये बसें रांची : आम जनता से टैक्स के रूप में वसूले गये पैसों की बर्बादी कोई रांची नगर निगम से सीखे. हम बात कर रहे […]
बस परिचालन के लिए आठ बार निकाला गया टेंडर, पर नहीं आया कोई ठेकेदार
ऑपरेटर नहीं मिलने की वजह से नौ महीने से बकरी बाजार में ही खड़ी हैं ये बसें
रांची : आम जनता से टैक्स के रूप में वसूले गये पैसों की बर्बादी कोई रांची नगर निगम से सीखे. हम बात कर रहे हैं उन 56 सिटी बसों की, जो पिछले नौ महीनों से बकरी बाजार स्थित स्टोर में खड़ी-खड़ी कबाड़ होती जा रही हैं.
इन बसों को खरीदने के लिए रांची नगर निगम ने 12 करोड़ रुपये खर्च किये थे. ये बसें सड़कों पर कब दौड़ेंगी, इसका जवाब न तो नगर निगम के प्रतिनिधियों के पास है और न ही अधिकारियों के पास.
गौरतलब है कि बकरी बाजार स्थित स्टोर में खड़ी इन सिटी बसों का परिचालन पूर्व में सुरेश सिंह द्वारा किया जा रहा था. लेकिन, निगम के साथ हुए एकरारनामा के उल्लंघन के आरोप में 25 जनवरी को निगम ने सभी बसें सुरेश सिंह से वापस अपने कब्जे में ले लीं. तब से ये बसें यूं ही खड़ी हैं. इन बसों के परिचालन के लिए रांची नगर निगम ने आठ बार टेंडर निकाला, लेकिन किसी बस ऑपरेटर ने रुचि नहीं दिखायी.
अभी सड़कों पर चल रही हैं केवल 34 बसें
रांची नगर निगम की 34 सिटी बसें शहर की सड़कों पर दौड़ रही हैं. इनमें से 25 बसों का परिचालन किशोर मंत्री द्वारा किया जा रहा है. शेष नौ सिटी बसों का परिचालन डेली वेतन के आधार पर ड्राइवरों द्वारा किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement