22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : दोषी जल्द होगा पुलिस की गिरफ्त में, होगी कार्रवाई

बड़गाई मामले पर रांची पुलिस व जिला प्रशासन ने की दोनों पक्षों के साथ बैठक रांची : रविवार को राजधानी के बड़गाईं बस्ती में ऑटो चालक के साथ झड़प व एक ऑडियो वायरल किये जाने के बाद दो गुटों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. तनाव को आपसी बातचीत से निबटाने के लिए […]

बड़गाई मामले पर रांची पुलिस व जिला प्रशासन ने की दोनों पक्षों के साथ बैठक
रांची : रविवार को राजधानी के बड़गाईं बस्ती में ऑटो चालक के साथ झड़प व एक ऑडियो वायरल किये जाने के बाद दो गुटों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. तनाव को आपसी बातचीत से निबटाने के लिए जिला प्रशासन व जिला पुलिस की टीम ने सोमवार की शाम सदर थाना में बड़गाईं के लोगों के साथ बैठक की.
सिटी एसपी अमन कुमार व एडीएम लॉ एंड आॅर्डर अखिलेश कुमार सिन्हा ने बैठक का नेतृत्व किया. बैठक में दोनों पक्ष के दर्जनों लोग शामिल हुए. प्रशासन की ओर से कहा गया कि एक व्यक्ति की शरारत के कारण लोगों के बीच गलत संदेश गया और ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई. दोषी को जल्द ही पकड़ कर कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए साइबर सेल को भी विशेष दिशा-निर्देश दिया गया है.
एडीएम अखिलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा किये गये कार्य का खामियाजा समाज को न भुगतने दे़ं ऐसे लोगों को चिह्नित करें और प्रशासन को इसकी सूचना दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें