Advertisement
रांची : जालसाजों ने निकाले पैसों से खरीदे बुलेट व मोबाइल
राजेश कुमार रांची : जालसाजी कर एलआइसी के चार पॉलिसीधारकाें के निकाले गये पैसों से जालसाजों ने खूब ऐश-मौज किया है. बैंकिंग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन बैंक खातों के पैसों से जालसाजों ने बुलेट मोटरसाइकिल, माेबाइल की खरीदारी के साथ-साथ जमकर शॉपिंग भी की है. फिल्म देखा है. रेस्टूरेंट में खाना खाया […]
राजेश कुमार
रांची : जालसाजी कर एलआइसी के चार पॉलिसीधारकाें के निकाले गये पैसों से जालसाजों ने खूब ऐश-मौज किया है. बैंकिंग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन बैंक खातों के पैसों से जालसाजों ने बुलेट मोटरसाइकिल, माेबाइल की खरीदारी के साथ-साथ जमकर शॉपिंग भी की है.
फिल्म देखा है. रेस्टूरेंट में खाना खाया है. रिचार्ज कराया है. वाहनों में तेल भराने के अलावा शॉपिंग मॉल से खरीदारी भी की है. इस मामले को लेकर एलआइसी की आंतरिक टीम दुर्गा पूजा के बाद जांच करने पहुंचेगी. वह अलग-अलग बिंदुओं पर जांच करेगी.
बैंक में खोले गये खातों से हुए कई ट्रांजेक्शन
जालसाजाें ने विभिन्न कागजात के आधार पर खोले गये बैंक खातों से कई ट्रांजेक्शन किये हैं. पीड़ित वर्षा रानी, हर्ष शर्मा, अलारेम रानी डुंगडुंग एवं सिद्धार्थ चौधरी के नाम वाले खाते से एक-दूसरे के खातों में पैसे ट्रांजेक्शन किये गये हैं. यही नहीं, दूसरे बैंक खाते में भी पैसे ट्रांसफर किये गये हैं. इसमें यूपीआइ का खूब इस्तेमाल किया गया है.
अलग-अलग कागजात से काम को दिया है अंजाम
एलआइसी से सरेंडर कर राशि निकालने और बैंकों में उसी नाम से खाता खोलने के क्रम में अलग-अलग कागजातों का इस्तेमाल किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement