28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रिम्स में न्यूरो सर्जन कर रहे न्यूरो फिजिशियन का काम

रांची : रिम्स में न्यूरो फिजिशियन का काम न्यूरो सर्जन ही कर रहे हैं. न्यूरो सर्जन मरीजों को न्यूरो से संबंधित बीमारियों की दवाएं लिखते हैं. साथ ही न्यूरो से संबंधित सर्जरी भी करते हैं. ऐसे में कई बार मस्तिष्क की गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को निजी अस्पताल का रुख करना पड़ता है. हालांकि, […]

रांची : रिम्स में न्यूरो फिजिशियन का काम न्यूरो सर्जन ही कर रहे हैं. न्यूरो सर्जन मरीजों को न्यूरो से संबंधित बीमारियों की दवाएं लिखते हैं. साथ ही न्यूरो से संबंधित सर्जरी भी करते हैं. ऐसे में कई बार मस्तिष्क की गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को निजी अस्पताल का रुख करना पड़ता है. हालांकि, रिम्स प्रबंधन का कहना है कि न्यूरो फिजिशियन की नियुक्ति का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया है. पद भी स्वीकृत हो गया है, लेकिन रोस्टर क्लियरिंग का मामला फंसा हुआ है.
वैसे तो न्यूरो फिजिशियन और न्यूरो सर्जन का ओपीडी अलग-अलग होना चाहिए, लेकिन रिम्स में ऐसी व्यवस्था नहीं है. चूंकि यहां न्यूरो फिजिशियन नहीं हैं, इसलिए न्यूरोलॉजी ओपीडी में रोजाना आनेवाले 100 से ज्यादा मरीजों को न्यूरो सर्जन से ही परामर्श लेना पड़ता है. इनमें ज्यादातर मरीज ऐसे होते हैं, जिन्हें दवाओं से ठीक हो सकते हैं. मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण उन्हें घंटों ओपीडी में इंतजार भी करना पड़ता है.
…इसलिए, बाहर से आये थे न्यूरो फिजिशियन
रिम्स में भर्ती गोड्डा की पहाड़िया जाति की नाबालिग लड़की का इलाज रिम्स के मेडिसिन विभाग में चल रहा था. उसे बीच-बीच में झटके भी आ रहे थे. मेडिसिन विभाग के डॉक्टर ने न्यूरो फिजिशियन से परामर्श लेने का विचार किया, लेकिन रिम्स में न्यूरो फिजिशियन नहीं होने के कारण निजी अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक को बुलाना पड़ा था.
रिम्स में न्यूरो फिजिशियन नहीं हैं, इसलिए न्यूरो सर्जन ही परामर्श देते हैं. नियुक्ति का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया था. स्वीकृति मिल गयी है. रोस्टर क्लियरिंग होते हैं तत्काल प्रभाव से आवेदन आमंत्रित कर दिया जायेगा.
डॉ आरके श्रीवास्तव, निदेशक, रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें