21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : शहर में चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस, होगी कड़ी सुरक्षा

राजधानी के विभिन्न हिस्सों में पुलिस ने िकया फ्लैग मार्च रांची : दुर्गा पूजा में सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी फ्लैग मार्च निकाला गया. कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक शाम साढ़े बजे फ्लैग मार्च निकाला गया. दो घंटे चले फ्लैग मार्च में 120 जवान, पुलिस पदाधिकारी […]

राजधानी के विभिन्न हिस्सों में पुलिस ने िकया फ्लैग मार्च
रांची : दुर्गा पूजा में सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी फ्लैग मार्च निकाला गया. कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक शाम साढ़े बजे फ्लैग मार्च निकाला गया. दो घंटे चले फ्लैग मार्च में 120 जवान, पुलिस पदाधिकारी और कोतवाली थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल, डेली मार्केट थाना प्रभारी राजदेव सिंह मौजूद थे.
इस दौरान डेली मार्केट थाना के पीछे स्थित संवेदनशील इलाका मुकंदानी मंदिर और चर्च रोड स्थित दुर्गा पूजा पंडाल की ओर भी फ्लैग मार्च किया गया. इसके साथ ही सदर डीएसपी दीपक पांडेय के नेतृत्व में बरियातू व कोकर, बूटी मोड़ इलाके में भी फ्लैग मार्च निकाला गया. इसमें बरियातू थाना प्रभारी अजय केसरी, सदर प्रभारी दयानंद कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
स्वास्थ्य सचिव ने डॉक्टरों का अवकाश रद्द किया
स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने सोमवार को पदभार ग्रहण करते ही दुर्गा पूजा और दीपावली को देखते हुए चिकित्सकों एवं पारा मेडिक्स के आकस्मिक अवकाश रद्द करने का आदेश दिया है.
उन्होंने लिखा है कि 19 अक्तूबर को विजयादशमी एवं सात नवंबर को दीपावली है. चूंकि स्वास्थ्य सेवाएं आवश्यक सेवा के अंतर्गत हैं. अत: उक्त के मद्देनजर सभी चिकित्सकों एवं पारा मेडिक्स के आकस्मिक अवकाश को रद्द किया जाता है.
सभी कार्यालय प्रधान अपने अधीनस्थ चिकित्सकों, पारा मेडिक्स को इस आशय से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे कि पूजा के दौरान मुख्यालय में उपस्थित रहकर स्वास्थ्य सेवा को तत्परता के साथ बहाल रखेंगे. विशेष परिस्थिति में अनुमति के पश्चात ही आकस्मिक अवकाश देय होगा. सचिव ने इसका अनुपालन दृढ़तापूर्वक सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.
दुर्गा पूजा के मद्देनजर राजधानी में खुला बिजली का कंट्रोल रूम
रांची. रांची में दुर्गा पूजा के दौरान विद्युत व्यवस्था बनाये रखने के लिए कंट्रोेल रूम खोला गया है. विद्युत अधीक्षण अभियंता अजीत कुमार ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. कंट्रोल रूम के प्रभारी विद्युत कार्यपालक अभियंता (तकनीकी) गोपाल प्रसाद बनाये गये हैं.
15 अक्तूबर से लेकर 19 अक्तूबर तक तीन शिफ्ट अभियंताओं की ड्यूटी लगायी गयी है. पहला शिफ्ट सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक, दूसरा शिफ्ट दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक और तीसरा शिफ्ट रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक. प्रत्येक शिफ्ट तीन-तीन अभियंताओं की ड्यूटी लगायी गयी है. वहीं सब स्टेशन में सहायक अभियंता और कनीय अभियंताओं को ड्यूटी में मौजूद रहने एवं फोन उठाने का भी निर्देश दिया गया है.
अगले चार दिनों तक मौसम रहेगा साफ
रांची. दुर्गा पूजा में मौसम से लोगों को परेशानी नहीं होगी. इस दौरान वर्षा नहीं होने का पूर्वानुमान किया गया है. आसमान साफ रहेगा. दिन में धूप खिली रहेगी. अधिकतम तापमान 30 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 16-17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. बंगाल की खाड़ी में आये तूफान तितली से नवरात्र के शुरुआती एक-दो दिनों में राजधानी सहित पूरे राज्य में बारिश हो रही थी.
दुर्गापूजा के दौरान भीड़भाड़ में छेड़खानी करनेवालों पर पैनी नजर रखेंगे समिति के सदस्य
रांची : रांची जिला युवा दुर्गा पूजा सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को पहाड़ी मंदिर में हुई.
दुर्गोत्सव समाप्ति तक सभी पंडालों के आसपास सुरक्षा एवं व्यवस्था के दृष्टिकोण से कार्यकर्ताओं को विभिन्न पूजा पंडालों का दायित्व बांटा गया. इस कड़ी में पूरे रांची को चार भागों में बांटते हुए प्रत्येक भाग के लिए अमृत रमन, कृष्णा मिश्रा, निशांत यादव और अमर प्रसाद को प्रभारी नियुक्त किया गया. साथ ही विभिन्न पूजा पंडालों में नियुक्त किये गये युवा प्रहरियों की सूची भी जारी की गयी.
समिति के संस्थापक अमृत रमन ने बताया कि सभी प्रभारी शाम पांच बजे से लेकर रात के एक बजे तक संबंधित पूजा पंडाल में निरंतर सेवा प्रदान करेंगे. मौके पर कृष्णा मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष महिला और छोटे बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. चेन छिनतई, छींटाकशी और छेड़खानी रोकने के लिए विशेष तैयारी की गयी है. साथ ही असमाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. मौके पर कई सदस्य मौजूद थे.
मनचलों और चेन छिनतई करनेवालों पर रहेगी नजर
रांची. युवा दस्ता रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति की बैठक बिहार क्लब के सभागार में हुई. इस दौरान दस्ता के संयोजक मौलेश सिंह ने कहा कि युवा दस्ता की सक्रियता से बहुत सारी समस्याओं का निदान हो जाता है.
उन्होंने कहा कि इस बार भोंपू बजा कर लोगों को परेशान करनेवालों, मनचलों व चेन छिनतई करनेवालों पर दस्ता के सदस्यों की विशेष नजर रहेगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के आजीवन संरक्षक डॉ अजीत सहाय ने कहा कि किसी भी तरह के आयोजन की सफलता में युवाओं की सक्रियता काफी महत्वपूर्ण है
युवा दस्ता का 28 साल का सफल इतिहास रहा है. लगातार पांच दिनों तक दुर्गा पूजा महोत्सव को सफल बनाने में युवा दस्ता की अहम भूमिका होती है. राजन वर्मा को दस्ता का सह संयोजक एवं बादल सिंह को अध्यक्ष घोषित किया. इस अवसर पर रवींद्र वर्मा, संजय सिंह गोपू, राहुल सोनी, रंजन गुप्ता, शुभम जायसवाल, राजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें