28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : टाटीसिलवे पुलिस पर झूठे केस में फंसाने का आरोप, डीजीपी ने दिये जांच के आदेश

महिला की शिकायत पर हुई कार्रवाई महिला के पुत्र पर पुलिस ने धक्का-मुक्की व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में किया है केस रांची : तारा देवी ने टाटीसिलवे पुलिस पर अपने पुत्र रोशन कुमार गुप्ता को झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है. उनकी शिकायत पर डीजीपी डीके पांडेय ने जांच […]

महिला की शिकायत पर हुई कार्रवाई
महिला के पुत्र पर पुलिस ने धक्का-मुक्की व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में किया है केस
रांची : तारा देवी ने टाटीसिलवे पुलिस पर अपने पुत्र रोशन कुमार गुप्ता को झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है. उनकी शिकायत पर डीजीपी डीके पांडेय ने जांच का आदेश दिया है. तारा देवी का आरोप है कि पांच अक्तूबर को दुर्घटना की एक घटना के बाद टाटीसिलवे थाना के जमादार मिथलेश कुमार की शिकायत पर रोशन कुमार के खिलाफ झूठा केस दर्ज किया गया है. केस में पुलिस ने धक्का-मुक्की करने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने सहित अन्य आरोप लगाये हैं. जबकि उनका बेटा घटनास्थल पर मौजूद नहीं था. वह दूसरे स्थान पर घटना के दौरान गृह निर्माण करा रहा था.
थाना में परिवारवालों के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट का आरोप : तारा देवी का कहना है कि पांच अक्तूबर को 7.30 बजे टाटीसिलवे थाना की पुलिस उनके पति की दुकान पर पहुंची. फिर उनके पति पवन कुमार गुप्ता को बेवजह दुकान बंद करवा कर कॉलर पकड़ कर थाना ले गयी. मामले की जानकारी लेने के लिए थाना जाने पर वहां परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. महिला तारा देवी ने कहा कि उनके पति की राशन दुकान थाना के समीप ही है.
पुलिस वाले उनकी दुकान से काफी पहले से सामान ले जाते हैं. महिला ने आरोप लगाया कि दो अक्तूबर को उनके पुत्र से पुलिस ने एक लाख रुपये की मांग की थी. कहा कि बड़ी दुकान खोले हैं. पूजा का समय आ गया है. खर्चा-पानी चाहिए. तारा देवी ने आशंका जतायी है कि रुपये नहीं देने के कारण ही उनके बेटे को फंसाया गया है.
इधर, मामले में पूर्व में टाटीसिलवे थाना प्रभारी रवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा था कि रोशन घटनास्थल पर मौजूद था. उसने दुर्घटना की घटना के बाद अपने सहयोगियों के साथ मिल कर सड़क जाम, पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की. इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें