Advertisement
सिस्टम के खिलाफ नाराज हैं लोग, उठायेंगे आवाज : सुदेश
रांची : आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने स्वराज स्वाभिमान यात्रा का पहला चरण पूरा किया़ उन्होंने कहा कि जिन जमीनी विषयों को लेकर वह यात्रा पर निकले थे, उसे आम लोगों ने सीधा तथा साझा संवाद के लिए बड़े प्लेटफॉर्म पर ला खड़ा किया है़ लोगों से संवाद से साफ है कि लोगों की सिस्टम […]
रांची : आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने स्वराज स्वाभिमान यात्रा का पहला चरण पूरा किया़ उन्होंने कहा कि जिन जमीनी विषयों को लेकर वह यात्रा पर निकले थे, उसे आम लोगों ने सीधा तथा साझा संवाद के लिए बड़े प्लेटफॉर्म पर ला खड़ा किया है़ लोगों से संवाद से साफ है कि लोगों की सिस्टम से नाराजगी है़ यह यात्रा लोगों की आवाज बनेगी़ झारखंडी विचारधारा में दम है़ लोग तस्वीर बदलना चाहते है़
श्री महताे ने कहा कि स्वराज स्वाभिमान यात्रा में हर वर्ग से मिले जोरदार समर्थन ने उनका विश्वास भी मजबूत किया है़ आम लोगों के साथ संवाद का यह सिलसिला जारी रहेगा़ श्री महतो ने बताया है कि लोगों ने गांवों के बदलाव और झारखंडी विचारधारा से जुड़े विषयों पर चर्चा करने के साथ इस पर जोर दिया कि हमें अपनी लड़ाई अपने बूते लड़नी होगी़
गांवों और आखिरी कतार में छोड़े गये लोगों के बीच से आवाज उठे और वह आवाज सरकार -सचिवालय तक पहुंचे़ इसी चेतना को जगाना यात्रा का मकसद रहा़ उन्होंने कहा कि लोगों को कई घंटे लगातार सुना़ सरकारी योजनाओं, कार्यक्रम पर चर्चा हुई. आम लोगों को सुन कर ये महसूस हुआ कि लोग सिर्फ वोट के हिस्सेदार नहीं बनना चाहते, बल्कि शासन–प्रशासन पर भी हक चाहते है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement