सिल्ली : थाना क्षेत्र के हलमाद गांंव में गुरुवार को दो पक्षों में मारपीट हुई. इसमें हलमाद उपर टोला की सुखोदा देवी, कुढ़नी देवी, झुबरी देवी, चिंता देवी, त्रिलोचण प्रमाणिक, उत्तम प्रमाणिक घायल हो गये. इनकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. घायलों का इलाज सिल्ली सरकारी अस्पताल में कराया गया. मामले में हलमाद नीचे टोला के गौर प्रमाणिक, सुबल प्रमाणिक, राजेश प्रमाणिक, तारकेश्वर प्रमाणिक, संतोष प्रमाणिक, सुनील प्रमाणिक, गौर प्रमाणिक व रामवृक्ष प्रमाणिक आरोपी बनाये गये हैं.
सुखोदा देवी ने बताया कि रामवृक्ष प्रमाणिक के साथ तीन माह पूर्व प्रेम विवाह हुआ था. विवाह के बाद से ही पति का व्यवहार अच्छा नहीं है. उसे मायके में रहना पड़ता है. इसकी शिकायत उसने महिला थाने में की है. दो दिन पहले इसी मामले में उसे महिला थाने बुलाया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.