रांची: हरमू मुक्ति धाम के समीप टाटा आरिया से बुलेट में धक्का लगने के बाद धुर्वा थाना के दारोगा हरिनारायण साह व चालक अंकुश जालान के बीच विवाद हो गया. विवाद के दौरान हुई मारपीट में युवक की स्थिति बिगड़ गयी.
इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सोमवार सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक रोड जाम कर दिया और हरिनारायण साह को बंधक बना लिया. सूचना मिलते ही सिटी एसपी मनोज रतन, कोतवाली इंस्पेक्टर एसबी शर्मा , डेली मार्केट इंस्पेक्टर दिलीप वर्मा, सुखदेवनगर थाना की पुलिस और अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर रोड जाम हटाया.
इस संबंध में सुखदेवनगर थाना में तीन प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक प्राथमिकी दारोगा हरिनारायण साह, दूसरी प्राथमिकी संत जेवियर्स कॉलेज के अंकुश जालान और तीसरी प्राथमिकी सुखदेवनगर पुलिस ने जाम करनेवालों के खिलाफ दर्ज करायी है. अंकुश जालान और बबलू शुक्ला को सुखदेवनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.
क्या है मामला : धुर्वा थाने के दारोगा हरिनारायण साह कोर्ट में गवाही देने बुलेट (बीएचएम-4057) से जा रहे थे. उसी समय पीछे से टाटा आरिया(जेएच-01एएन-7179) से कांके रोड निवासी अंकुश जालान और बरियातू निवासी बबलू शुक्ला आ रहे थे. उनके वाहन से बुलेट में धक्का लग गया. उसके बाद दारोगा ने पीछा कर वाहन को पकड़ा और दोनों से मारपीट की. जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो लोगों ने उसे किसी प्रकार दारोगा के चंगुल से छुड़ाया और रोड जाम कर दिया.