मांडरः एनएच 75 पर पुनगी मोड़ के समीप मंगलवार को बस की चपेट में आकर दो चचेरी बहनों की मौत हो गयी. मृतकों में रबीना खातून (14) व नाजिया खातून (आठ) वर्ष शामिल हैं. रबीना (पिता ङिाबरा अंसारी) व नाजिया (पिता यासीन अंसारी) मांडर के बसकी गांव की रहने वाली थी. घटना शाम करीब 5:00 बजे की है.
जानकारी के अनुसार, दोनों बच्ची अपनी मां के साथ सोमवार को पुनगी मोड़ के समीप एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने आयी थी. शाम करीब 5:00 बजे पान लाने के लिए पास ही स्थित एक दुकान गयी. पान लेकर लौटने के क्रम में रांची से डालटनगंज जा रही रजनीगंधा नामक बस (जेएच 03एच-1188) ने उन्हें चपेट में लिया, जिससे रबीना खातून की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि नाजिया खातून गंभीर रूप से घायल हो गयी. नाजिया को मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद के रिम्स रेफर किया गया, लेकिन रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी भी मौत हो गयी.
इधर, दुर्घटना में बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण सड़क पर उतर आये. ग्रामीण शव के साथ एनएच 75 को पुनगी मोड़ के समीप जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. वे मृतकों के परिजनों को इंदिरा आवास व 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने व एनएच 75 में पुनगी चौक के समीप स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थ़े
थाना प्रभारी व गांव के प्रबुद्ध लोगों के समझाने व परिजनों को तीन-तीन हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि देने व व अन्य मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिये जाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और रात करीब नौ बजे जाम हटा लिया गया. मांडर पुलिस ने बस को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है.