Advertisement
रांची : दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगा युवा दस्ता
रांची : दुर्गोत्सव के दौरान दर्शनार्थियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसको लेकर मंगलवार को युवा दस्ता की बैठक रामलखन सिंह यादव कॉलेज के परिसर में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि इस बार की पूजा में चप्पे-चप्पे पर युवा दस्ता […]
रांची : दुर्गोत्सव के दौरान दर्शनार्थियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसको लेकर मंगलवार को युवा दस्ता की बैठक रामलखन सिंह यादव कॉलेज के परिसर में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि इस बार की पूजा में चप्पे-चप्पे पर युवा दस्ता के सदस्य तैनात रहेंगे.
ये सदस्य मेला घूमने आनेवाले दर्शनार्थियों की मदद करेंगे. नगर निगम से अपील की गयी कि पूजा से पहले ही शहर की सफाई व्यवस्था को वह दुरुस्त कर ले. बैठक में मौलेश सिंह, विनोद प्रमाणिक, युवराज पासवान, राजू राम, राजीव नंदी, टिंकू झा आदि उपस्थित थे.
पार्षद व डिप्टी मेयर के नहीं आने पर आक्रोश : इस बैठक में भाग लेने के लिए निगम के डिप्टी मेयर व इस क्षेत्र के दो पार्षदों को भी बुलाया गया था, लेकिन उनमें से किसी ने इसमें भाग नहीं लिया. इससे सदस्यों में आक्रोश देखा गया. कहा कि अब आगे से किसी बैठक में इन्हें आमंत्रित नहीं किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement