Advertisement
रांची : पॉलिटेक्निक व आइटीआइ पास युवाओं की बहाली करेगा विभाग
नगर विकास सचिव ने जारी किया निर्देश रांची : नगर विकास एवं आवास विभाग पॉलिटेक्निक और आइटीआइ पास युवाओं की बहाली करेगा. नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने पॉलिटेक्निक कॉलेजों और आइटीआइ से कैंपस प्लेसमेंट से संविदा पर युवाओं का चयन करने का निर्देश दिया है. संविदा पर कनीय अभियंताओं की नियुक्ति को भी […]
नगर विकास सचिव ने जारी किया निर्देश
रांची : नगर विकास एवं आवास विभाग पॉलिटेक्निक और आइटीआइ पास युवाओं की बहाली करेगा. नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने पॉलिटेक्निक कॉलेजों और आइटीआइ से कैंपस प्लेसमेंट से संविदा पर युवाओं का चयन करने का निर्देश दिया है. संविदा पर कनीय अभियंताओं की नियुक्ति को भी विभागीय मंत्री सीपी सिंह ने स्वीकृति प्रदान कर दी है.
स्थापना दिवस के पहले ही अभियंताओं की नियुक्ति सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है. विभाग ने 10 हजार युवाओं को बहाल करने का लक्ष्य रखा है. मंगलवार को नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने नियुक्तियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. तय किया गया कि विभाग द्वारा पूर्व में निकाली गयी संविदा पर अभियंताओं की बहाली से संबंधित आवेदन पर कार्रवाई की जायेगी. लगभग 800 अभ्यर्थियों का आवेदन पेंडिंग है.
अब लिखित परीक्षा और अन्य प्रक्रिया पूरी कर कनीय अभियंताओं की नियुक्ति स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की ओर से सुनिश्चित की जायेगी. श्री सिंह ने कहा कि राज्य के नगर निकायों में मानव संसाधन की घोर कमी है. विभाग में अभियंता नहीं होने के कारण पेयजल स्वच्छता, जल संसाधन, पथ निर्माण और भवन निर्माण विभाग से कई अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति लेकर काम चलाया जा रहा है.
इस वजह से योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर नहीं हो पाता है. सरकार की योजनाएं जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पाती हैं. संविदा पर अभियंताओं की नियुक्ति के बाद कई तरह की परेशानियां दूर हो जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement