रांची : जेसीआई रांची की ओर से मोराबादी में आयोजित एक्सपो उत्सव के चौथे दिन सोमवार को कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. वॉइस ऑफ एक्सपो में नृत्यताल डांस अकादमी के बच्चों ने खास पेशकश दी, नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ.
शुक्रवार से शुरू हुए इस उत्सव में सभी दिन लोगों की भीड़ देखने को मिली. हर दिन शॉपिंग के साथ-साथ जनता ने सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रतियोगिताओं का भी आनंद लिया. पूरी से आये सैंड आर्टिस्ट ने भी अपनी कला से लोगों को आकर्षित किया, कभी स्वच्छता का पाठ, तो कभी दुर्गा माता के विभिन्न रूप का दर्शन बालू पर लोग कर रहे हैं.
शनिवार की रात मिडनाइट बाजार का भी लुत्फ रांची की जनता ने खूब उठाया. नृत्य प्रतियोगिता एवं वॉयस ऑफ एक्सपो में बच्चों ने अपनी कला से बड़े-बड़ो को चौंकाया.
2 ग्रुप में हुए नृत्य प्रतियोगिता में हर्षल जैन, प्रीतिका, रिया मारू, राशि जैन, पहल जैन, उदित जैन विजेता घोषित हुए. युगल में पार्थ/कुश, विषा/अन्वेषा, एवं निति/नंदा ने बाजी मारी. ग्रुप डांस में सनशाइन ग्रुप, डालमिया ग्रुप तथा एसपी ग्रुप को सर्वश्रेष्ठ माना गया.
नृत्यताल डांस अकादमी के सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा से लोगों का ध्यान आकर्षित किया, डिस्को, गरबा, डांडिया, कपल डांस, हिप-हॉप अन्य सभी तरह के डांस फॉर्म कर तहलका मचा दिया.
मंगलवार को होगा समापन : समापन समारोह में जेसीआई इंडिया के अध्यक्ष जेसी अर्पित हाथी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. समापन समारोह में बेस्ट स्टॉल, बेस्ट सेल्स, बेस्ट डेकोरेशन जैसे अवार्ड स्टॉल धारकों को दिया जायेगा. वहीं संस्था के भी सदस्यों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जायेगा.