Advertisement
रांची : कॉरपोरेट घरानों पर लुटाया जा रहा आम जनता का पैसा : कन्हैया
झारखंड ग्रामीण बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के अधिवेशन में बोले कन्हैया देश में मर रहे हैं किसान और कॉरपोरेट घरानों का करोड़ों का कर्ज हो रहा माफ बैंकों के डिपोजिट का इस्तेमाल देश के चंद लोग कर रहे हैं रांची : देश में हर साल किसान मर रहे हैं. किसानों का कर्ज माफ 10 पैसा हो […]
झारखंड ग्रामीण बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के अधिवेशन में बोले कन्हैया
देश में मर रहे हैं किसान और कॉरपोरेट घरानों का करोड़ों का कर्ज हो रहा माफ
बैंकों के डिपोजिट का इस्तेमाल देश के चंद लोग कर रहे हैं
रांची : देश में हर साल किसान मर रहे हैं. किसानों का कर्ज माफ 10 पैसा हो रहा है, तो कॉरपोरेट घरानों का कर्ज माफ करोड़ों रुपये में हो रहा है. आम जनता का पैसा कॉरपोरेट घरानों पर लुटाया जा रहा है. उक्त बातें जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने रविवार को कही. श्री कुमार रविवार को एक्सआइएसएस सभागार में झारखंड ग्रामीण बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन की ओर से आयोजित युवा अधिवेशन में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि देश की आम जनता अगर अपना पैसा बैंक से निकालने लगेगी, तो इन बैंकों के पास पैसा वापस करने की क्षमता नहीं है. बैंकों के डिपोजिट का देश के चंद लोग इस्तेमाल कर रहे हैं.
बैंक की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं इतिहास के सवाल : कन्हैया ने कहा कि देश में प्रतियोगी परीक्षाएं सेलेक्ट करने के लिए नहीं, बल्कि रिजेक्ट करने के लिए हो रही हैं.
पटना के बच्चों का सेंटर हैदराबाद दिया जाता है. बैंक की परीक्षाओं में इतिहास के सवाल पूछे जाते हैं. आखिर ऐसे सवालों का क्या काम है. जीएसटी के बाद 90 लाख नौकरियां समाप्त हुई हैं. झारखंड प्रदेश बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष वाइपी सिंह ने कहा कि सार्वजनिक बैंकों को प्राइवेट करने की साजिश रची जा रही है. बैंकों का एनपीए लगातार बढ़ रहा है.
भारतीय अर्थव्यवस्था में लूट मची हुई है
कन्हैया ने कहा कि देश में प्रथम उत्पादक और आखिरी उपभोक्ता मर रहे हैं. देश में इन्हीं दोनों के बीच असली लड़ाई हो रही है. उनके बीच में जो लोग हैं, वे उन्हें लूट रहे हैं. कमाने वाला रो रहा है और लूटने वाला मजे ले रहा है. भारतीय अर्थव्यवस्था में लूट मची हुई है. बड़े-बड़े कॉरपोरेट घराने बैंकों का पैसा लेकर डिफॉल्टर हो रहे हैं. एक किसान कर्ज लेता है, तो बैंक गुंडे भेज कर कर्ज की वसूली करता है.
मुद्दों से भटकाने का किया जा रहा प्रयास
हर सेक्टर में लूट मची हुई है. फिर भी लोग इसे समझ नहीं रहे हैं. देश में कंपनी राज को स्थापित करने की साजिश रची जा रही है. देश में नयी गुलामी का दौर चल रहा है. युवा शक्ति को इस बात को समझने की जरूरत है कि देश आखिर कहां जा रहा है. आज के युवा सोशल मीडिया में जाति, धर्म आदि के विवाद में फंसे हुए हैं. युवाओं को मुद्दों से भटकाने का प्रयास किया जा रहा है. गांव से अधिक शहर में जातिवाद बढ़ गया है.
एसोसिएशन की वेबसाइट लांच की गयी
कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन की वेबसाइट लांच की गयी. महासचिव नवल किशोर वर्मा ने युवा बैंककर्मियों से संगठन को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. इसके पूर्व महिला अधिवेशन में झारखंड महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ महुआ माजी ने महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया. मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आर सेन गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रणव कुमार चौधरी, नीलम कुमारी, डी प्रिया, रिंकी मिश्रा, सोनी कुमारी, सुप्रिया खलखो, नीलिमा सोरेन आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement