Advertisement
रांची : राजभवन के पास रसोइयों का धरना नौवें दिन जारी, सड़क पर किया जिउतिया का पारण
रांची : विद्यालय रसोइया/संयोजिका/अध्यक्ष संघ का राजभवन के समक्ष घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम बुधवार को नौवें दिन भी जारी रहा. जिउतिया व्रतधारी रसोइया ने राजभवन के समक्ष धरना स्थल पर ही पारण किया. संघ 15 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है. संघ की मुख्य मांगों में हटायी गयी रसोइयों को विद्यालय में वापस […]
रांची : विद्यालय रसोइया/संयोजिका/अध्यक्ष संघ का राजभवन के समक्ष घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम बुधवार को नौवें दिन भी जारी रहा. जिउतिया व्रतधारी रसोइया ने राजभवन के समक्ष धरना स्थल पर ही पारण किया. संघ 15 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है.
संघ की मुख्य मांगों में हटायी गयी रसोइयों को विद्यालय में वापस रखने, तमिलनाडु की तर्ज पर संयोजिका रसोइया को फोर्थ ग्रेड में शामिल करने, न्यूनतम 18 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने,10 माह की जगह पूरे वर्ष का मानदेय देने, बकाया मानदेय का भुगतान जल्द करने आदि शामिल हैं. बुधवार को सिमडेगा जिला से आयी रसोइयों ने धरना दिया. संघ के अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने बताया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement