Advertisement
रांची : बेटा हिरासत से भागा नहीं पुलिस ने 10 हजार ले छोड़ा
खेलगांव थाना से अंकित के भागने के मामले में पिता ने कहा रांची : खेलगांव थाना क्षेत्र के सैनिक कॉलेानी निवासी सुनील सिंह ने खेलगांव थाना के जमादार जयशंकर प्रसाद पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 10 हजार रुपये लेकर उनके बेटे अंकित सिंह को छोड़ा है. उनका बेटा पुलिस हिरासत से नहीं भागा है. […]
खेलगांव थाना से अंकित के भागने के मामले में पिता ने कहा
रांची : खेलगांव थाना क्षेत्र के सैनिक कॉलेानी निवासी सुनील सिंह ने खेलगांव थाना के जमादार जयशंकर प्रसाद पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 10 हजार रुपये लेकर उनके बेटे अंकित सिंह को छोड़ा है. उनका बेटा पुलिस हिरासत से नहीं भागा है. सुनील सिंह ने बताया कि जयशंकर प्रसाद ने पैसा लेने के बाद तीन अक्तूबर तक अंकित सिंह का जमानत कराने को कहा था. इसके बाद बुधवार को न्यायालय से अंकित सिंह का जमानत भी करवा लिया गया है.
उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस उनके पुत्र को सोमवार की रात करीब 1.30 बजे पकड़ कर थाना लायी थी. उस पर आरोप था कि न्यायालय में मारपीट के केस में उपस्थित नहीं होने के कारण उसके खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी हुआ है.
थाना में लाने के बाद जमादार ने रुपये को लेकर पहले उनके पुत्र को प्रताड़ित किया और बाद में छोड़ देने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की. तब उनकी पत्नी घर गयी जमादार को लाकर पैसे दिये. इसके बाद उनके पुत्र को मंगलवार की सुबह छोड़ दिया गया.
इधर, खेलगांव थाना प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कि अंकित सिंह को पकड़ कर थाना लाया गया था. उसकी सुरक्षा में एक हवलदार को भी तैनात किया गया था.
लेकिन वह किसी तरह थाना से भाग निकला. अंकित सिंह के खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने को लेकर मंगलवार को केस दर्ज किया गया था. उसके खिलाफ मारपीट से संबंधित केस की जांच जय शंकर प्रसाद ही कर रहे थे. पूर्व में जब न्यायालय से जमानतीय वारंट निकला था, तब उसे जय शंकर प्रसाद ने ही जमानत दी थी. अंकित के पिता अपने बचाव में इस तरह का आरोप लगा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement