23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सभी विधानसभा क्षेत्रों में सरकार लगायेगी चौपाल

रांची : झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्रों में सरकार चौपाल लगायी जायेगी. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे. साथ ही सरकार की ओर से चलायी जा रही विकास योजनाओं से अवगत होंगे. इस माह के अंतिम सप्ताह से यह कार्यक्रम शुरू हो सकता है. इसको लेकर सरकार की ओर से तैयारी की […]

रांची : झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्रों में सरकार चौपाल लगायी जायेगी. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे. साथ ही सरकार की ओर से चलायी जा रही विकास योजनाओं से अवगत होंगे. इस माह के अंतिम सप्ताह से यह कार्यक्रम शुरू हो सकता है. इसको लेकर सरकार की ओर से तैयारी की जा रही है.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आदिवासी विकास समिति व ग्राम विकास समिति के सदस्यों से बात करेंगे. साथ ही उनसे सुझाव लेंगे. मुख्यमंत्री सप्ताह में तीन से चार दिनों तक विभिन्न विधानसभा में आयोजित होनेवाले इस चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ-साथ सरकार की ओर से स्वच्छता जागरूकता अभियान भी चलेगा. यह अभियान राज्य में दो अक्तूबर से 30 जनवरी तक चलना है.
दो अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक चलने वाले कार्यक्रम में बेसलाइन में छूटे वैसे लाभुकों को चिह्नित किया जायेगा जो शौचालय की सुविधा से वंचित हैं. 15 से 31 अक्तूबर तक ओडीएफ पखवाड़ा चलाया जायेगा. एक से 30 नवंबर तक व्यक्तिगत शौचालय के साथ-साथ विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय का उचित प्रबंध किया जायेगा.
एक से 31 दिसंबर तक ओडीएफ वेरिफिकेशन किया जायेगा. एक से 30 जनवरी तक खास कर ग्राम स्तर पर अभियान चला कर लोगों को सॉलिड एंड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में जानकारी दी जायेगी.
चौक चौराहे पर कचरा पेटी का प्रबंध किया जायेगा. सार्वजनिक स्थलों पर जन समुदाय को श्रमदान से जोड़ कर साफ-सफाई अभियान चलाया जायेगा. अभियान के अंतिम दिन 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गौरव यात्रा व गौरव सभा का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें