Advertisement
रांची : बहूबाजार चौक का नामकरण पद्मश्री रामदयाल मुंडा के नाम पर करने की मांग
रांची : चुटिया नागपुर विकास समिति ने बहूबाजार चौक का नामकरण पद्मश्री रामदयाल मुंडा के नाम पर करने की मांग की है. रविवार को समिति ने बहूबाजार चौक के पास स्थित एसपीजी मार्ट पर कार्यक्रम का आयोजन किया. समिति के अध्यक्ष प्रभाकर नाग ने कहा कि बहूबाजार चौक का नामकरण करने के साथ-साथ विधानसभा में […]
रांची : चुटिया नागपुर विकास समिति ने बहूबाजार चौक का नामकरण पद्मश्री रामदयाल मुंडा के नाम पर करने की मांग की है. रविवार को समिति ने बहूबाजार चौक के पास स्थित एसपीजी मार्ट पर कार्यक्रम का आयोजन किया.
समिति के अध्यक्ष प्रभाकर नाग ने कहा कि बहूबाजार चौक का नामकरण करने के साथ-साथ विधानसभा में उनकीतस्वीर भी लगायी जाये. अखाड़ा बचाओ व अखाड़ा बढ़ाओ की तर्ज पर आंदोलन किया जायेगा. समिति गांव-गांव जाकर जनआंदोलन करेगी.
कार्यक्रम में मधु मंसूरी ने कहा कि कांग्रेस रामदयाल मुंडा को गर्वनर बना रही थी, लेकिन सांस्कृतिक लगाव के कारण इसका त्याग कर दिया. मौके पर महिला हॉकी टीम की कोच बिगन सोय, जगन्नाथ महाराज, प्रवीरनाथ शाहदेव, जतरू मुंडा, मदन उरांव, अजय ओडेया, सालन बारला, अरुण नायक, रूपेश आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement